दमोह। आपदा में अवसर तलाशते भाजपा नेता के एक होटल से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद जब्त की है. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है.
अंग्रेजी शराब की 25 पेटी बरामद
शहर के पाश एरिया में स्थित एक होटल से अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिलने के बाद देहात थाना एवं कोतवाली पुलिस ने देर रात छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने जब होटल की तलाशी ली तो करीब 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने जब्त कर होटल के मालिक पवन बिदोलया, शरद रैकवार, जय नेमा, गोविंद यादव तथा शुभम कपूर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौर में पूरा प्रदेश और देश लॉकडाउन के कारण बंद है. लोगों को बाजार बंद होने से मूलभूत आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में होटल में खुलेआम शराब बेचे जाने का मामला सामने आने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ऐसे पकड़ी गई शराब
जिले में भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा प्रतिदिन कहीं न कहीं अवैध शराब पकड़ी जा रही है. इस बीच जब संगठन के लोगों को जानकारी मिली कि जबलपुर नाका स्थित भाजपा नेता पवन बिदोलया की होटल स्पाइसी होटल एंड रेस्टारेंट में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के कर्मचारी ग्राहक बनकर होटल गए. वहां पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त कर ली है. पुलिस के अनुसार करीब 232 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसका बाजार मूल्य 2 लाख 5 हजार रुपये है.
शराब बिकती रही पुलिस अंजान
गौरतलब है कि इस होटल में कुछ दिन पूर्व ही दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा संगठन के कई बड़ी नेता और मंत्री रुके थे. होटल मालिक की एक पूर्व मंत्री से निकटता भी बताई जा रही है. शहर के मध्य होटल में खुलेआम शराब विक्रय की सूचना पुलिस को न हो यह संभव नहीं लगता है? भगवती मानव कल्याण संगठन से जुड़े कार्यकर्ता पूरनलाल राय का कहना है कि उनके संगठन के द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गई थी. तब जाकर शराब पकड़ी गई.
कोरोना कर्फ्यू में नकली शराब बना रहे थे बाप-बेटे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
इस पूरे मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है. शराब कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस लगातार अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.