ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे लोग, जारी है कार्रवाई - कोरोना गाइडलाइन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी और लोग कोरोना गाइडलाइन को नजरअंदाज कर बाजारों में बेखौफ घूम रहे हैं.

कोरोना गाइडलाइन
कोरोना गाइडलाइन
author img

By

Published : May 19, 2021, 11:40 AM IST

दमोह। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी और आम जनता के बीच से मानों पुलिस कार्रवाई का खौफ खत्म हो गया है. साथ ही उन्हें संक्रमित होने का भी कोई डर नहीं. लोग कोरोना गाइडलाइन को नजरअंदाज कर बाजारों में बेखौफ घूम रहे हैं.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन


लॉकडाउन को हुआ एक माह पूरा
दरअसल, 19 अप्रैल को लागू हुए कोरोना कर्फ्यू को एक महीना पूरा हो चुका है. पुलिस प्रशासन ने तमाम मुख्य मार्गों और बाजारों यहां तक की गलियों में भी बैरिकेड लगाकर रास्तों को सील कर दिया है, लेकिन इन सबसे इतर लोग खुलेआम पैदल और गाड़ियों से बाजार निकल रहे हैं. बाजार बंद हैं, लेकिन लोगों का फालतू-घूमना फिरना बंद नहीं हो रहा है. यहां तक कि मेडिकल स्टोर्स पर भी दर्जनों की संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए इस तरह पेश आ रहे हैं, जैसे उन्हें कोरोना का कोई खतरा ही नहीं है.


संकट में साथ! कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने मिलेगी 5000 रुपए पेंशन

जुर्माने से भी नहीं मान रहे लोग
ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन लोग चालान होने और खुली जेल में जाने के बाद भी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. जिले में अब तक 4189 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर 4 लाख 99 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा 50 लोगों को अभी तक खुली जेल में भेजा जा चुका है. करीब 10 दुकानों को सील भी कर दिया गया. इसके बाद भी जहां-तहां लोगों की भीड़ जमा रहती है. पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने कहा कि, लगातार कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क घूमने वालों को खुली जेल भी भेजा जा रहा है.

दमोह। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी और आम जनता के बीच से मानों पुलिस कार्रवाई का खौफ खत्म हो गया है. साथ ही उन्हें संक्रमित होने का भी कोई डर नहीं. लोग कोरोना गाइडलाइन को नजरअंदाज कर बाजारों में बेखौफ घूम रहे हैं.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन


लॉकडाउन को हुआ एक माह पूरा
दरअसल, 19 अप्रैल को लागू हुए कोरोना कर्फ्यू को एक महीना पूरा हो चुका है. पुलिस प्रशासन ने तमाम मुख्य मार्गों और बाजारों यहां तक की गलियों में भी बैरिकेड लगाकर रास्तों को सील कर दिया है, लेकिन इन सबसे इतर लोग खुलेआम पैदल और गाड़ियों से बाजार निकल रहे हैं. बाजार बंद हैं, लेकिन लोगों का फालतू-घूमना फिरना बंद नहीं हो रहा है. यहां तक कि मेडिकल स्टोर्स पर भी दर्जनों की संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए इस तरह पेश आ रहे हैं, जैसे उन्हें कोरोना का कोई खतरा ही नहीं है.


संकट में साथ! कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने मिलेगी 5000 रुपए पेंशन

जुर्माने से भी नहीं मान रहे लोग
ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन लोग चालान होने और खुली जेल में जाने के बाद भी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. जिले में अब तक 4189 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर 4 लाख 99 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा 50 लोगों को अभी तक खुली जेल में भेजा जा चुका है. करीब 10 दुकानों को सील भी कर दिया गया. इसके बाद भी जहां-तहां लोगों की भीड़ जमा रहती है. पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने कहा कि, लगातार कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क घूमने वालों को खुली जेल भी भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.