दमोह। जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, जिसको लेकर अब यातायात विभाग कार्रवाई कर रहा है. इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जब तक शहर में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं हो जाती है, तब ये कार्रवाई जारी रहेगी.
शहर में 12 बजे तक अब बाजार खुल रहा है, ऐसे में दुकानदार अपनी दुकान का सामान सड़क पर रखकर दुकान खोलते हैं. जिससे यातायात प्रभावित होता है. वाहन चालकों को पार्किंग करने के लिए जगह नहीं मिलती और सड़क पर ही वाहन पार्क करते हैं. यातायात विभाग के द्वारा जहां चार पहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं दोपहिया वाहनों में भी ताला डालकर जुर्माना वसूला जा रहा है.
यातायात प्रभारी का कहना है कि, यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक व्यापारियों और लोगों की आदतों में सुधार नहीं आ जाता. यातायात व्यवस्था बदहाल है, ऐसे में वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी हर समय समस्याओं का सामना करना होता है. जुर्माने की कार्रवाई के साथ लोगों की आदतों में कुछ समय के लिए सुधार जरूर होता है, लेकिन फिर वही हालात बन जाते हैं.