जबेरा। पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन पर जिले भर में अवैध गतिविधियों को रोकने लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सिग्रामपुर चौकी के आसपास धड़ल्ले से रेत उत्खनन का कारोबार चल रहा था. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की.
चौकी प्रभारी एलपी तिवारी ने बताया कि थाना प्रभारी के के तिवारी के नेतृत्व में बुधवार सुबह 8 बजे गुबरा चौराहे पर अवैध रेत लेकर दो ट्रैक्टर दमोह जिला जा रहे थे. जिसमें एक ट्रेक्टर बिना नंबर का था. उसकी ट्राली रेत से भरी हुई थी. जिसे जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट भेजा गया है. जिले में आगे भी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध उत्खनन की कार्रवाई जारी रहेगी