दमोह। भाजयुमो नेता सौरभ पाटकर की हत्या के बाद मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे देर रात दमोह पहुंचे. जिसके बाद वे शव परीक्षण गृह पहुंच गए. यहां उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए घटना की निंदा भी की है. बता दें कि छतरपुर के बक्सवाहा मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ पाटकर की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई. सौरभ पाटकर को दमोह में इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर इसे परिजनों को सौंप दिया गया.
बताया गया है कि भाजयुमो मंडल के अध्यक्ष सौरभ पाटकर की जमीन विवाद में हत्या कर दी गई थी. गुरुवार की दोपहर में जब सौरभ पाटकर खेत गए हुए थे, उसी दौरान बगल वाले खेत के लोगों ने पहले तो धारदार हथियारों से भाजपा नेता पर हमला कर दिया, फिर सिर जमीन में गाड़कर पत्थर से कुचल दिया. इस मामले में आरोपी अब्दुल खान, अमीन खान और समीना खान को गिरफ्तार किया जा चुका है.
हत्या के बाद भाजुयमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे दमोह पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की.
बक्स्वाहा में तनाव के हालात
भाजयुमो नेता सौरभ पाटकर की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद बक्स्वाहा में तनाव के हालात हैं. ग्यारस पर्व पर लगने वाले मेले को लेकर पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है. पुलिसकर्मी हर एक घटना पर नजर रखे हुए है. भाजयुमो नेता की हत्या के बाद भाजपा के बड़े नेता भी बक्सवाहा पहुंच गए हैं, जो पुलिस-प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे.