दमोह। शहर के रेलवे स्टेशन पर इन दिनों प्लेटफॉर्म के सुधार का काम किया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाने के कारण यात्रियों की जान पर खतरा बना रहता है.ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्री जान का जोखिम उठा रहे हैं. सुरक्षा नहीं होने के कारण रेलवे प्लेटफॉर्म का छप्पर गिरने से यात्रियों में भगदड़ मच गई. शाम को हुए इस हादसे के बाद रेलवे प्रबंधन कुछ भी कहने से बचते नजर आया.
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर इन दिनों प्लेटफॉर्म की सीमेंट की चादरों को बदले जाने का काम किया जा रहा है. ऐसे में पानी की निकासी के लिए लगाई गई लोहे की नालियों को भी निकाला जा रहा है. 6 मजदूर जब प्लेटफार्म के इस शेड के ऊपर चढ़कर नालियों को निकाल रहे थे, तो वो नाली फिसल कर नीचे गिर गई. जिससे वहां बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. भगदड़ के बीच हालांकि किसी आदमी को चोट नहीं लगी, यात्रियों की संख्या भी कम होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.लेकिन ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण स्टेशन पर ऐसे हालात में बड़ा हादसा हो सकता था.
सुरक्षा नहीं होने के कारण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर हुए हादसे के बाद रेलवे का कोई भी अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आया. लेकिन ट्रेन का इंतजार कर रहे इन यात्रियों पर यदि यह छप्पर गिर जाता तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था.