- दमोह जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पटेरा ब्लॉक के ग्राम बरखेड़ा वैश्य में एक 7 वर्षीय मासूम खेलते समय एक बोरवेल में गिरकर फंस गया है. जैसे ही खेतों में आसपास काम कर रहे लोगों ने बच्चे को बोर में गिरते देखा तो, तुरंत ही अन्य ग्रामीणों को सूचना दी और पुलिस को भी मामले की जानकारी देकर मासूम को निकालने के प्रयास में ग्रामीण जुट गए. ग्रामीणों ने बताया की बच्चा 10 से 15 फीट की गहराई में फंसा है. पीड़ित बच्चे का नाम प्रियांश पुत्र धर्मेंद्र अठ्या बताया जा रहा है. जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. जेसीबी व पोकलेन को भी भेजा जा रहा है, स्वास्थ्य टीम भी रवाना हो चुकी है.
Breaking News: दमोह के ग्राम बरखेड़ा वैश्य में बोलवेल में गिरा 7 साल का बच्चा, रेस्क्यू जारी - Damoh Breaking News
![Breaking News: दमोह के ग्राम बरखेड़ा वैश्य में बोलवेल में गिरा 7 साल का बच्चा, रेस्क्यू जारी Damoh Breaking News 7 years old boy fell in borewell](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14584631-568-14584631-1645959169013.jpg?imwidth=3840)
दमोह के ग्राम बरखेड़ा वैश्य में बोलवेल में गिरा 7 साल का बच्चा
14:11 February 27
बच्चा 10 से 15 फीट की गहराई में फंसा है
![Damoh Breaking News 7 years old boy fell in borewell](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dam-392-borbell-10065_27022022134917_2702f_1645949957_1013.jpg)
14:11 February 27
बच्चा 10 से 15 फीट की गहराई में फंसा है
![Damoh Breaking News 7 years old boy fell in borewell](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dam-392-borbell-10065_27022022134917_2702f_1645949957_1013.jpg)
- दमोह जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पटेरा ब्लॉक के ग्राम बरखेड़ा वैश्य में एक 7 वर्षीय मासूम खेलते समय एक बोरवेल में गिरकर फंस गया है. जैसे ही खेतों में आसपास काम कर रहे लोगों ने बच्चे को बोर में गिरते देखा तो, तुरंत ही अन्य ग्रामीणों को सूचना दी और पुलिस को भी मामले की जानकारी देकर मासूम को निकालने के प्रयास में ग्रामीण जुट गए. ग्रामीणों ने बताया की बच्चा 10 से 15 फीट की गहराई में फंसा है. पीड़ित बच्चे का नाम प्रियांश पुत्र धर्मेंद्र अठ्या बताया जा रहा है. जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. जेसीबी व पोकलेन को भी भेजा जा रहा है, स्वास्थ्य टीम भी रवाना हो चुकी है.
Last Updated : Feb 27, 2022, 4:29 PM IST