दमोह। देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच दमोह जिले के हटा नगर से राहत की खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 6 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, इन मरीजों में मासूम भी शामिल हैं.
कोरोना को मात देकर परिवार खुश था ही साथ ही उन मासूमों के चहेरे पर नन्हीं मुस्कान अलग ही दिख रही थी, जिन्होंने नन्ही सी उम्र में कोरोना को मात दी है. इस दौरान सभी डॉक्टर्स और एसडीएम राकेश मरकाम ने फूल मालाओं से स्वागत कर सभी लोगों को उनके घर भेजा.
हटा में रविवार का दिन राहत भरा रहा, नई रिपोर्ट में कोई कोरोना पॉजिटिव नही मिला. इससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. बता दें कि कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हुए लोग एक ही परिवार के हैं. यह सभी 16 मई को गुड़गांव से आए थे, जिन्हें हटा के कोविड केयर सेंटर में रखा गया था. इनकी जब जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनका हटा डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया. अब दोबारा जांच करने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को डिस्चार्ज कर एम्बुलेंस से इन्हें रसीलपुर गांव भेज दिया है.
कोरोना विजेताओं को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आइसोलेशन वार्ड से विदा किया गया है. तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा. कोविड केयर सेंटर से विदा होते समय सभी के चेहरों पर खुशी की लहर थी.