ETV Bharat / state

दमोह में 6 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, सम्मान के साथ किया गया विदा - 6 corona patients recovered in damoh

दमोह जिला अस्पताल से आज 6 मरीज कोरोना से जंग जीत कर अपने घर लौटे हैं.

corona patients recovered
6 मरीज डिस्चार्ज
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 5:00 PM IST

दमोह। जिला अस्पाल में कोरोना से जंग लड़ रहे 6 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जिन्हें सम्मान के साथ विदा किया गया. कोरोना से जंग जीते इन मरीजों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. साथ ही डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ ने तालियां बजाकर विदा किया. इस दौरान मरीजों ने डॉक्टरों के काम की काफी सराहना भी की.

6 मरीज डिस्चार्ज

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों का RMO डॉक्टर दिवाकर पटेल, वरिष्ठ डॉक्टर प्रहलाद पटेल के साथ उनकी टीम ने ताली बजाकर विदा किया. साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया. इस दौरान कोरोना महाबलियों को आवश्यक दवाएं भी भेंट की गई. इन मरीजों ने जहां अस्पताल की व्यवस्थाओं की तारीफ की तो वहीं RMO डॉ. दिवाकर पटेल ने कहा कि हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पताल तैयार है और सभी मरीजों का यहां पर इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- वाह ! क्या कोविड केयर सेंटर है...टीवी और गेम्स में मरीज मस्त, रिकवरी रेट भी जबरदस्त

दमोह जिला मुख्यालय के अलावा जिले में कई अंचलों से कोरोना के मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाजा जारी है. फिलहाल अभी जिले में कोरोना संक्रमित 150 मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं 184 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में अब तक जिले में 340 कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई है, जिनमें से 6 की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना विस्फोट, मिले 208 नए पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 8 हजार 724

दमोह। जिला अस्पाल में कोरोना से जंग लड़ रहे 6 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, जिन्हें सम्मान के साथ विदा किया गया. कोरोना से जंग जीते इन मरीजों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. साथ ही डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ ने तालियां बजाकर विदा किया. इस दौरान मरीजों ने डॉक्टरों के काम की काफी सराहना भी की.

6 मरीज डिस्चार्ज

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों का RMO डॉक्टर दिवाकर पटेल, वरिष्ठ डॉक्टर प्रहलाद पटेल के साथ उनकी टीम ने ताली बजाकर विदा किया. साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाया. इस दौरान कोरोना महाबलियों को आवश्यक दवाएं भी भेंट की गई. इन मरीजों ने जहां अस्पताल की व्यवस्थाओं की तारीफ की तो वहीं RMO डॉ. दिवाकर पटेल ने कहा कि हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पताल तैयार है और सभी मरीजों का यहां पर इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- वाह ! क्या कोविड केयर सेंटर है...टीवी और गेम्स में मरीज मस्त, रिकवरी रेट भी जबरदस्त

दमोह जिला मुख्यालय के अलावा जिले में कई अंचलों से कोरोना के मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाजा जारी है. फिलहाल अभी जिले में कोरोना संक्रमित 150 मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं 184 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में अब तक जिले में 340 कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई है, जिनमें से 6 की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना विस्फोट, मिले 208 नए पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 8 हजार 724

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.