2019 का शुक्रवार 5 अप्रैल सबसे गर्म दिन रहा. शुक्रवार को सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आगामी दिनों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.
सूरज की तेज तपन के चलते गर्म हुए मौसम के कारण शुक्रवार को दोपहर में 12 बजे के बाद से ही लोगों को पसीने वाली गर्मी से दो चार होना पड़ा और साथ ही गर्मी से बचने के लिए कूलर, एसी सहित पेड़ की छांव का सहारा लेते नजर आए.
बीते सप्ताह से ही तापमान 40 के पार पहुंचना शुरू हो गया था. जो कि सिर्फ एक दिन 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहा, लेकिन उसके बाद लगातार ही 40 के ऊपर तापमान दर्ज किए जाने से अब आगामी दिनों में इस तापमान के और भी बढ़ने की आशंका जताई जाने लगी है. बीते साल में अबतक अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है.