दमोह। दमोह विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 37 प्रत्याशियों में से आज 4 प्रत्याशियों के फार्म निरस्त होने के बाद अब कुल 30 प्रत्याशी बचे हैं. इनमें से 28 पुरुष और 2 महिलाएं मैदान में हैं.
दमोह विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के नामांकन स्कूटनी के बाद चुनाव की कुछ तस्वीर साफ हो गई है. प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी. उपचुनाव में किस्मत आजमाने के लिए 37 प्रत्याशियों ने 45 फार्म खरीदे थे. जिसमें सबसे ज्यादा तीन-तीन फार्म कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन, भारतीय जन शक्ति चेतना पार्टी की उमा लोधी ने जमा किए थे. जबकि बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गुड्डू गौंड ने दो-दो फार्म जमा किए. आज स्कूटनी में 4 प्रत्याशियों के फार्म निरस्त कर दिए गए. इस तरह मैदान में कुल 30 प्रत्याशी शेष रह गए हैं. इनमें 28 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.
6 प्रत्याशी फार्म नहीं भर पाए
इस उपचुनाव में कुछ प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिन्होंने नामांकन पत्र तो खरीद लिया लेकिन वह दस्तावेजी कार्रवाई पूरी न कर पाने के कारण उसे जमा नहीं कर पाए. 3 लोगों ने नामांकन के आखिरी दिन 1 घंटे पहले फार्म खरीदे थे. इस तरह 6 प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्होंने फार्म तो खरीदें लेकिन वह जमा करने से चूक गए.
दमोह का दंगल: राहुल पर दांव, रूठे मलैया को मनाने में जुटी बीजेपी
चार के हो गए निरस्त
नामांकन पत्र में मांगे गए दस्तावेजों की पूर्ति न कर पाने पर निर्वाचन अधिकारी ने आज निजाम सिंह, भगवान दास, अनंत बसोर और एक महिला प्रत्याशी चंद्रप्रभा का फार्म निरस्त कर दिया गया. फार्म निरस्त करने का कारण उन चारों ही प्रत्याशियों द्वारा विद्युत विभाग की एनओसी और बैंक पासबुक की छाया प्रति व स्टेटमेंट संलग्न न करना बताया गया है. इन कमियों के कारण इनके नामांकन निरस्त कर दिए गए.
बीजेपी की चुनाव आयोग से मांग, कांग्रेस प्रत्याशी का निरस्त हो नामांकन
चार लाख के फार्म बिके
उपचुनाव में किस्मत आजमाने के लिए फार्म खरीदने वाले सामान्य और पिछड़ा वर्ग के 37 तथा एससी एवं एसटी वर्ग के 6 प्रत्याशी शामिल हैं. सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए नामांकन राशि 10 हज़ार व एससी और एसटी वर्ग के लोगों के लिए 5 हज़ार रुपए निर्धारित है. निर्वाचन आयोग को कुल 4 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है.
डमी और निर्दलीय बिगाड़ेंगे खेल
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए एक ही नाम के कई प्रत्याशी डमी कैंडिडेट के रूप में खड़े किए हैं. बीजेपी ने अजय रैकवार, अजय सिंह नाम के दो तथा अजय लोधी को वोट काटने खड़ा किया है. इसी तरह कांग्रेस ने राहुल नाम के तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. पूरे उपचुनाव में भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी की उमा लोधी तथा राहुल सिंह के चचेरे भाई वैभव सिंह भाजपा के लिए मुसीबतें खड़ी करेंगे तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कांग्रेस के लिए परेशानी बनेगी.