दमोह। जिले के पथरिया में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच राहत भरी खबर आई है. पथरिया कोविड सेंटर में भर्ती तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा फूल माला पहनाकर घर के लिए रवाना कर दिया गया. जिसके बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. इन तीनों मरीजों को 14 दिन पहले कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. जिनकी अब जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
दरअसल, दमोह जिले के पथरिया में प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिन्हें पथरिया के कोविड सेंटर में 14 दिन पहले इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जिनका लगातार 14 दिनों के इलाज के बाद अब रिपोर्ट नेगेटिव आई है. तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने फूल माला से स्वागत कर उन्हें घर भेज दिया. इससे पहले भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड सेंटर से ठीक कर घर भेजा जा चुका है.
आपको बता दें कि बीते दिनों तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे गांव को लॉकडाउन कर दिया गया था. जिसके बाद तीनों मरीजों को पथरिया के कोविड सेंटर में रखा गया था. जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छी देखरेख कर उन्हें ठीक कर दिया गया. अब स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर दिवाकर पटेल, एसडीएम भारतीय मिश्रा. पथरिया बीएमओ डॉ ई मींज सहित कई अधिकारियों ने स्वस्थ होकर घर लौट रहे लोगों का पुष्पमला पहनाकर स्वागत किया.
इस दौरान डॉक्टर दिवाकर पाटिल ने कहा कि पथरिया कोविड सेंटर से 3 मरीज भर्ती थे. जिन्हे पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद कर घर भेजा जा रहा है. पथरिया के इन मरीजों को घर भेजते वक्त हम सब बेहद खुश हैं.