ETV Bharat / state

शहर में निकाली गई 2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा, भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु - 2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा

दमोह के हटा में 2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई जिसके माध्यम से दो देवियों का मिलाप कराया गया.

2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 11:43 AM IST

दमोह। नवरात्रि की धूम जहां सबके सर चढ़कर बोल रही है. वहीं धार्मिक आयोजनों ने भी नगर में रौनक बढ़ाई हुई है. इसी कड़ी में हटा में ऐतिहासिक चुनरी यात्रा निकाली गई है. जिसमें बुंदेलखण्‍ड के उपकाशी धर्म परायण हटा नगरी की दो देवियों का मिलान चुनरी के माध्‍यम से हुआ है. नगर में 2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई है. यात्रा में हजारों की संख्‍या में जनसैलाब उमड़ा. साथ ही कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए प्रशासन का विशेष योगदान रहा.

2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा


हटा स्थित मां हरिसिद्धि मंदिर से संतों की उपस्थिति में पूजन व आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया गया. धार्मिक भजनों व माता के जयकारों के साथ जैसे ही चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई वैसे ही श्रद्वालुओं की आस्था परवान चढ़ गई और चुनरी थाम यात्रा में शामिल हुए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मातारानी की चुनर को जो श्रद्धालु उठाता है,उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ ही वह मोक्ष का अधिकारी भी बनता है.


धार्मिक और सामाजिक कार्यों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने की उपकाशी में प्राचीन परंपरा है. नगर के सेवाभावी श्रद्वालुओं ने आयोजन स्थल से लेकर समापन स्थल के मध्य तक कई स्थानों पर भव्य स्वागत और शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था की थी. साथ ही कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए नगरपालिका सीएमओ ज्योति सुनहरे, नायब तहसीलदार हरिदास, एसडीओपी सरिता उपाध्‍याय, टीआई विजय मिश्रा समेत राजस्‍व अमला, नपा स्‍टाफ और पुलिस बल का विशेष योगदान रहा.

दमोह। नवरात्रि की धूम जहां सबके सर चढ़कर बोल रही है. वहीं धार्मिक आयोजनों ने भी नगर में रौनक बढ़ाई हुई है. इसी कड़ी में हटा में ऐतिहासिक चुनरी यात्रा निकाली गई है. जिसमें बुंदेलखण्‍ड के उपकाशी धर्म परायण हटा नगरी की दो देवियों का मिलान चुनरी के माध्‍यम से हुआ है. नगर में 2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई है. यात्रा में हजारों की संख्‍या में जनसैलाब उमड़ा. साथ ही कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए प्रशासन का विशेष योगदान रहा.

2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा


हटा स्थित मां हरिसिद्धि मंदिर से संतों की उपस्थिति में पूजन व आरती कर यात्रा का शुभारंभ किया गया. धार्मिक भजनों व माता के जयकारों के साथ जैसे ही चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई वैसे ही श्रद्वालुओं की आस्था परवान चढ़ गई और चुनरी थाम यात्रा में शामिल हुए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मातारानी की चुनर को जो श्रद्धालु उठाता है,उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ ही वह मोक्ष का अधिकारी भी बनता है.


धार्मिक और सामाजिक कार्यों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने की उपकाशी में प्राचीन परंपरा है. नगर के सेवाभावी श्रद्वालुओं ने आयोजन स्थल से लेकर समापन स्थल के मध्य तक कई स्थानों पर भव्य स्वागत और शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था की थी. साथ ही कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए नगरपालिका सीएमओ ज्योति सुनहरे, नायब तहसीलदार हरिदास, एसडीओपी सरिता उपाध्‍याय, टीआई विजय मिश्रा समेत राजस्‍व अमला, नपा स्‍टाफ और पुलिस बल का विशेष योगदान रहा.

Intro:उपकाशी में माँ हरिसिद्धि माता और जगत जननी चंडी माई का हुआ चुनरी से मिलन.....
चुनरी यात्रा में परवान चढ़ी श्रद्धालुओं की आस्था
उपकाशी के हर हाथ ने थामा चुनरी का पल्लू
...............….................................

हटा/- नवरात्रि के अवसर पर नवरात की पांचवी को नगर में ऐतिहासिक चुनरी अर्पण यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में बुदेंलखण्‍ड की उपकाशी धर्म परायण हटा नगरी की दो देवी माताओं का चुनरी के माध्‍यम से मिलन हुआ/ यात्रा माँ हरिसिद्धि मंदिर से निकाली गई उपकाशी में श्रद्धालु द्वारा 2204 मीटर लंबी चुनरी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली/चुनरी यात्रा में गायत्री मंत्र से पूरा नगर गुंजायमान हो गया/नगर की ऐतिहासिक यात्रा में हो रही फूलों की बरसा लोगों को सुगंधित कर रही थी/जगह-जगह दुकानदार और समाजसेवियों ने यात्रा में चल रहे लोगों के लिए फलाहार के लिए स्टॉल लगाए/करीब 3 किमी की लंबाई में यह यात्रा संपूर्ण नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई चुनरी को जगत जननी माँ चंडी के चरणों मे अर्पण किया गया।


Body:Vo/- गुरुवार को उपकाशी के नगर पालिका हटा में स्थित माँ हरिसिद्धि मंदिर से संतों की उपस्थिति में पूजन व आरती करने के बाद यात्रा का शुभारंभ किया गया/माँ हरिसिद्धि के मंदिर में पूजन-अर्चन करने के पश्चात धार्मिक भजनों व माता के जयकारों के साथ जैसे ही चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई,वैसे ही श्रद्वालुओं की आस्था परवान चढ़ गई और चुनरी का जो पल्लू जिसके हाथ में आया उसने थाम लिया,बावजूद इसके चुनरी थामने वालों में प्रतिस्पर्धा होती नजर आई/धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मातारानी की चुनर को जो श्रद्धालु उठाता है,उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ ही वह मोक्ष का अधिकारी भी बनता है/

बाईट/- अनुरागवर्धन हजारी आयोजन समिति सदस्य।Conclusion:Vo/- धार्मिक व सामाजिक कार्यों में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने की उपकाशी में प्राचीन परंपरा रही है/ नगर की जागरूक व धमप्रेमी जनता द्वारा अब भी इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा हैं/गुरुवार को निकली चुनरी यात्रा में एक बार पुन: इसका जीवंत दृश्य देखने को मिला/नगर के सेवाभावी श्रद्वालुओं ने आयोजन स्थल से लेकर समापन स्थल के मध्य तक कई स्थानों पर भव्य स्वागत और शीतल पेयजल आदि की व्यवस्था की थी/

बाईट/- बालाजी सरकार महंत जी हटा।

Vo/-चुनरी यात्रा में हजारों की संख्‍या में जनसैलाव उपस्थित रहा, साथ ही कानून व्‍यवस्‍था को बनाये रखने के लिए नगरपालिका सीएमओ ज्योति सुनहरे नायब तहसीलदार हरिदास, एसडीओपी सरिता उपाध्‍याय, टीआई विजय मिश्रा सहित राजस्‍व अमला, नपा स्‍टाफ एवं पुलिस बल का विशेष योगदान रहा।
आकिब खान हटा/दमोह
ईटीवी भारत।
Last Updated : Oct 6, 2019, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.