दमोह। जिले के छपरवहा और डेलन खेड़ा में एक-एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद जिला कलेक्टर और एसपी सोमवार को डेलन खेड़ा पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया. जिसके बाद छपरवहा पहुंचे जहां पर निरीक्षण करते हुए दोनों गांव को सील करने और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति तथा उसके परिजनों को जबेरा सीएचसी के कॉलेज में आइसोलेट कराया. इस दौरान एसडीएम भारती मिश्रा, तहसीलदार अरविंद यादव, जनपद सीईओ विनोद जैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
कलेक्टर ने उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए वहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एरिया को सेनिटाइज कराने और पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार के व्यक्तियों और मरीज के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली गई है.
बताया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमित युवक महाराष्ट्र से आया था. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की उम्र 20 वर्ष है जो 6 जुलाई को महाराष्ट्र से छपरवाहा आया और 8 जुलाई को जबेरा में उसका सैंपल लिया गया है. 12 जुलाई को आई रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने आकर पीड़ित को और उसके परिवार वालों को जबेरा अस्पताल ले जाकर एडमिट किया है.
आपको बता दें कि उसके परिजनों की जांच होगी और पड़ोस के लोगों की भी जांच हो रही है. वहीं जबेरा के डेलनखेड़ा कोरोना संक्रमित 25 वर्षीय युवक एक महीने पहले गुजरात से लौटा था 3 जुलाई को सैंपल लिया गया था और 12 जुलाई को कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है.