दमोह। जिले के बटियागढ़ के चैनपुरा में रहने वाले मजदूर पैसा कमाकर दिल्ली से घर लौट रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज गति से आ रहे एक मिनी ट्रक ने 10 वर्षीय मासूम को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मिनी ट्रक की टक्कर लगने से मासूम के सिर के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने दमोह-छतरपुर हाइवे पर शव रखकर चक्काजाम किया.
प्रत्यक्षदर्शियों की अनुसार घटना रोड क्रासिंग के दौरान हुई है. मृतक मासूम के पिता ने बताया कि वो दिल्ली से मजदूरी करके वापस अपने गांव चैनपुरा लौट रहा था. बस से उतरते ही जैसे ही उसका 10 साल का पुत्र रोड पार कर रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद पथरिया बसपा विधायक रामबाई के पति और विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया. तब जाकर कहीं परिजन शव हटाने पर सहमत हुए और जाम खोला गया.
बसपा नेता ने मृतक के परिजनों को घटना की जांच एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. इसके बाद पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज कर शव का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बटियागढ़ थाना प्रभारी लखन लाल तिवारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे.