ETV Bharat / state

मिनी ट्रक के कुचलने से 10 साल के मासूम की मौत, गुस्साए परिजनों ने हाइवे पर किया चक्काजाम - विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह परिहार

छतरपुर के बटियागढ़ क्षेत्र में तेज गति से आ रहे एक मिनी ट्रक ने 10 वर्षीय मासूम को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

10-year-old innocent died in a road accident
10 साल के मासूम को मिनी ट्रक ने कुचला मौत
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 6:12 PM IST

दमोह। जिले के बटियागढ़ के चैनपुरा में रहने वाले मजदूर पैसा कमाकर दिल्ली से घर लौट रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज गति से आ रहे एक मिनी ट्रक ने 10 वर्षीय मासूम को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मिनी ट्रक की टक्कर लगने से मासूम के सिर के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने दमोह-छतरपुर हाइवे पर शव रखकर चक्काजाम किया.

10 साल के मासूम को मिनी ट्रक ने कुचला मौत


प्रत्यक्षदर्शियों की अनुसार घटना रोड क्रासिंग के दौरान हुई है. मृतक मासूम के पिता ने बताया कि वो दिल्ली से मजदूरी करके वापस अपने गांव चैनपुरा लौट रहा था. बस से उतरते ही जैसे ही उसका 10 साल का पुत्र रोड पार कर रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद पथरिया बसपा विधायक रामबाई के पति और विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया. तब जाकर कहीं परिजन शव हटाने पर सहमत हुए और जाम खोला गया.


बसपा नेता ने मृतक के परिजनों को घटना की जांच एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. इसके बाद पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज कर शव का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बटियागढ़ थाना प्रभारी लखन लाल तिवारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे.

दमोह। जिले के बटियागढ़ के चैनपुरा में रहने वाले मजदूर पैसा कमाकर दिल्ली से घर लौट रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज गति से आ रहे एक मिनी ट्रक ने 10 वर्षीय मासूम को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मिनी ट्रक की टक्कर लगने से मासूम के सिर के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने दमोह-छतरपुर हाइवे पर शव रखकर चक्काजाम किया.

10 साल के मासूम को मिनी ट्रक ने कुचला मौत


प्रत्यक्षदर्शियों की अनुसार घटना रोड क्रासिंग के दौरान हुई है. मृतक मासूम के पिता ने बताया कि वो दिल्ली से मजदूरी करके वापस अपने गांव चैनपुरा लौट रहा था. बस से उतरते ही जैसे ही उसका 10 साल का पुत्र रोड पार कर रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद पथरिया बसपा विधायक रामबाई के पति और विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया. तब जाकर कहीं परिजन शव हटाने पर सहमत हुए और जाम खोला गया.


बसपा नेता ने मृतक के परिजनों को घटना की जांच एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. इसके बाद पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज कर शव का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बटियागढ़ थाना प्रभारी लखन लाल तिवारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे.

Intro:महीनों बाद लोट रहै थे घर,रास्ते मे मिल गई मौत
मिनी ट्रक ने मासूम को कुचला मौत
चैनपुरा गांव के बस स्टैंड की घटना
आक्रोशित ग्रामीणों ने दमोह छतरपुर हाइवे पर किया चक्काजाम

एंकर/- लगातार बेरोजगारी के कारण घर में भुखमरी की नौबत आ गई/माता पिता और बच्चों का पेट भरने घरवार छोड़कर चार पैसे कमाने दिल्ली गए/दिनरात मेहनत मजदूरी कर चंद रुपए कमाए/जमा पूंजी लेकर बापिस अपने घर लौट रहे थे,लेकिन उन्हें क्या पता था कि बीच में मौत रास्ता रोककर खड़ी है/ऐसी दर्दभरी घटना बुधवार को बटियागढ़ के चेनपुरा में उन मजदूरों के साथ हुई जो खुशियां कमाकर परिवार वालों के पास लौट रहे थे/लेकिन उनके गाव पहुचने से पहले ही मासूम की मौत की खबर परिवार के पास पहुच गई/बटियागढ़ थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम चेनपुरा में आज सुबह एक तेज गति से आ रहे मिनी ट्रक ने 10 वर्षीय मासूम को कुचल दिया/जिससे उसकी मौकेे पर दर्दनाक मौत हो गई मिनी ट्रक की टक्कर लगने से मासूम के सिर के परखच्चे उड़ गए/घटना के बाद ट्र्क मोके से फरार हो गया/आक्रोशित ग्रामीणों ने दमोह छतरपुर हाइवे पर शव रख चक्काजाम किया।

Body:विओ/- प्रत्यक्षदर्शियों की अनुसार घटना रोड क्रासिंग के के दौरान हुई है/मृतक मूलचंद के पिता तुलसी आदिवासी ने बताया कि वह दिल्ली से मजदूरी करके वापस अपने गांव चैनपुरा लौट रहा था/ बस से उतरते ही जैसे ही उसका 10 वर्षीय पुत्र रोड पार कर रहा था इसी बीच तेज गति से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई/टक्कर मारकर ट्रक घटनास्थल से फरार हो गया/इसी बात को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने मासूम का शव रखकर छतरपुर दमोह हाईवे पर जाम लगा दिया/ग्रामीण ट्रक को पकड़ने की मांग करने लगे घटना की सूचना लगते ही नरसिंहगढ़ पुलिस एवं बटियागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीणों मेंं आक्रोश भरा हुआ था/ जिस कारण करीब 4 घंटे तक रोड जाम रहा/ जिसके बाद पथरिया बसपा विधायक रामबाई के पति और विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया/तब जाकर कहीं परिजन शव हटाने पर सहमत हुए और जाम खोला गया।
बाईट/- तुलसी राम (म्रतक का पिता)

Conclusion:विओ/- बसपा नेता ने मृतक के परिजनों को घटना की जांच एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है/इसके बाद पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज कर शव का पंचनामा किया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया/ जिसके बाद दमोह छतरपुर हाइवे पर आवागमन चालू किया गया/मोके पर बटियागढ़ थाना प्रभारी लखन लाल तिवारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे दरअसल इस चौराहे पर इस तरह की सड़क दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं जिसमें कई जाने चली गई/ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर वाहन तेज गति से निकलते हैं पुलिस को स्टॉपर या स्पीड ब्रेकर बनाना चाहिए।
बाईट/- हीरालाल (प्रत्यक्षदर्शी)
Last Updated : Jan 22, 2020, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.