ETV Bharat / state

Udaipur Murder Case : छिंदवाड़ा में युवक ने उदयपुर हत्याकांड का किया समर्थन, पुलिस ने हिरासत में लिया

छिंदवाड़ा में नूपुर शर्मा मामले को लेकर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हत्या का समर्थन करते हुए एक समुदाय विशेष के युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की. पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. मामले की जानकारी लेने के लिए कांग्रेस के नेता भी थाने पहुंच गए. वहीं, कोतवाली थाने में भाजपा नेताओं ने युवक पर और कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है. (Youth support Udaipur massacre in Chhindwara) (Chhindwara police detained youth) (Udaipur murder case heated in MP)

Udaipur murder case heated in MP
युवक ने उदयपुर हत्याकांड का किया समर्थन
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 12:13 PM IST

छिंदवाड़ा। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले टेलर कन्हैया लाल साहू को समुदाय विशेष के दो लोगों ने बर्बर तरीके से हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को लेकर छिंदवाड़ा में भी एक युवक ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट की. इसके बाद जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित हिंदूवादी संगठन के लोगों कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की. भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने बताया कि जिस युवक ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डाली है, उसके समर्थन में उस पर कोई कार्रवाई ना हो, इसलिए कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला भी थाने पहुंचे.

युवक ने उदयपुर हत्याकांड का किया समर्थन

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया हमला : भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं और हिंदुओं को सरेआम कत्लेआम कर रहे हैं, ऐसे लोगों का साथ कांग्रेस दे रही है. ऐसे लोगों पर भी पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता ने कहा कि वह समर्थन नहीं, बल्कि जानकारी लेने थाने पहुंचे. नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि वे चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान जिस लड़के ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट की, उनके माता-पिता उनके पास आये. क्योंकि वे उनके ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को पुलिस उठाकर ले गई है, इसकी जानकारी लगाएं. इसी जानकारी को लेकर वे कोतवाली थाने पहुंचे थे.

Owaisi in Bhopal: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले- राजस्थान में हिंदू युवक के हत्यारों पर हो कानून के मुताबिक कार्रवाई

कांग्रेस नेता ने दी सफाई : शुक्ला ने कहा कि जैसे ही थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट की. उसी समय हमने पुलिस को कहा कि कानून अपने हिसाब से काम करे. इसके बाद हम हम वापस लौट आए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेश ऐसे किसी भी विचारधारा का साथ नहीं देती. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत का कहना है कि एक युवक ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डाली है. इसको लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की है. इसकी जांच की जा रही है और आगे मामले में विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी. (Youth supportUdaipur massacre in Chhindwara) (Chhindwara police detained youth)

छिंदवाड़ा। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले टेलर कन्हैया लाल साहू को समुदाय विशेष के दो लोगों ने बर्बर तरीके से हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को लेकर छिंदवाड़ा में भी एक युवक ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट की. इसके बाद जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित हिंदूवादी संगठन के लोगों कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की. भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने बताया कि जिस युवक ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डाली है, उसके समर्थन में उस पर कोई कार्रवाई ना हो, इसलिए कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला भी थाने पहुंचे.

युवक ने उदयपुर हत्याकांड का किया समर्थन

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया हमला : भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं और हिंदुओं को सरेआम कत्लेआम कर रहे हैं, ऐसे लोगों का साथ कांग्रेस दे रही है. ऐसे लोगों पर भी पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता ने कहा कि वह समर्थन नहीं, बल्कि जानकारी लेने थाने पहुंचे. नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि वे चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान जिस लड़के ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट की, उनके माता-पिता उनके पास आये. क्योंकि वे उनके ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को पुलिस उठाकर ले गई है, इसकी जानकारी लगाएं. इसी जानकारी को लेकर वे कोतवाली थाने पहुंचे थे.

Owaisi in Bhopal: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले- राजस्थान में हिंदू युवक के हत्यारों पर हो कानून के मुताबिक कार्रवाई

कांग्रेस नेता ने दी सफाई : शुक्ला ने कहा कि जैसे ही थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट की. उसी समय हमने पुलिस को कहा कि कानून अपने हिसाब से काम करे. इसके बाद हम हम वापस लौट आए. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेश ऐसे किसी भी विचारधारा का साथ नहीं देती. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत का कहना है कि एक युवक ने सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डाली है. इसको लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की है. इसकी जांच की जा रही है और आगे मामले में विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी. (Youth supportUdaipur massacre in Chhindwara) (Chhindwara police detained youth)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.