छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस के द्वारा अमरवाड़ा में प्याऊ खोले जाने की मांग को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन शहर में नगर पालिका द्वारा एक भी प्याऊ नहीं खोला गया है.
जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. नगर में पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, चौरई रोड, गंज बाजार में तत्काल प्याऊ खोलें जाएं. साथ ही नागरिकों को डिस्पोजल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाए.
पूर्व में नगरपालिका द्वारा अमरवाड़ा में ठंडे पानी के लिए फ्रीजर लगाए गए थे, लेकिन खराबी आ जाने के कारण बंद पड़े हुए हैं, उन्हें तत्काल सुधरवाया जाए. ज्ञापन सौंपते समय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे.