छिंदवाड़ा। जहां पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है वहीं छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा में कोरोना संकट के बीच महिला अधिकारियों ने कमान संभाल रखी है. अमरवाड़ा के हर प्रमुख विभाग में महिला अधिकारी नियुक्त हैं. ये सभी महिला अधिकारियों ने विधानसभा में कोरोना को रोकने में सफलता हासिल की है. इस कोरोना संकट में महिला अधिकारी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं.
दरअसल छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा आदिवासी वर्ग अमरवाड़ा विधानसभा में निवासरत है और यहीं से अधिकतर मजदूर काम करने के लिए पलायन भी करते हैं. ऐसे में यहां के लोगों को कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाना बहुत बड़ी चुनौती है, क्योंकि अधिकतर लोग बाहर से काम करके आए हैं. जहां आदिवासी इलाकों में जागरूकता फैलाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. लेकिन ऐसे समय में भी महिला अधिकारियों ने पूरे हौसले के साथ अपने काम को अंजाम दिया है.
इन महिला अधिकारियों का कहना है कि जब पूरा देश एक साथ लड़ रहा है तो उन्हें कभी नहीं लगा कि वह पीछे हटे. साथ ही महिला होने का उन्हें कभी भी एहसास नहीं हुआ क्योंकि उनके अधिकारी और कर्मचारी उनके हर काम में सहयोग करते हैं और अपने इस इलाके को कोरोना से मुक्त रखने में हर संभव प्रयास करेंगे.