छिंदवाड़ा। कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों के द्वारा मंडी एक्ट का विरोध किया जा रहा है. उसी क्रम में मंडी की महिला कर्मचारियों के द्वारा त्यौहार के शुभकामना संदेश के साथ मुख्यमंत्री को राखी भेजकर मंडी एक्ट में संशोधन करने की मांग की गई है. चौरई कृषि उपज मंडी के समस्त कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संदेश भेजकर राखी, कजलिया और ईद की शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही महिला कर्मचारियों के द्वारा संदेश पत्र के साथ राखी भेज कर मंडी मॉडल एक्ट में संशोधन की मांग की गई है.
शुभकामना संदेश के माध्यम महिला कर्मचारियों का कहना है कि, इस से पवित्र त्यौहारों पर अपनी बहनों और भाइयों का ध्यान रखते हुए सब को राहत देने के साथ ही, राखी, तिलक, रोली, अक्षत भेज रहे हैं. संदेश भेजने के दौरान कृषि उपज मंडी कर्मचारियों के साथ किरण मरकाम, पूजा रंगलानी, प्रियंका सोनी, विनीता कनोजे, पुष्पा मिश्रा उपस्थित रहीं.