छिंदवाड़ा। जिले में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में एक महिला को पंडे की सवारी आ गई. महिला नाचते हुए एलईडी पर चल रहे सीएम शिवराज सिंह के भाषण के दौरान ही माथा टेकने लगी. ये वाक्या उस समय देखने को मिला, जब सीएम शिवराज ने 450 रुपए सिलेंडर देने की घोषणा की.
क्या है पूरा मामला: रविवार को परासिया में मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वर्चुअल संबोधित कर रहे थे, जैसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की, तो वहां मौजूद एक महिला झूमने लगी. महिला खिरसाडोह की रहने वाली है. वो चलते भाषण के बीच एलईडी के सामने पहुंच गई. एलईडी में चल रहे सीएम के भाषण के सामने माथा भी टेक रही थी. लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया.
ये भी पढ़ें... |
धार्मिक कार्यक्रमों में दिखता है ऐसा नजारा: धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान इस तरह का नजारा देखने को मिलता है. लेकिन ऐसा पहली बार है, जब राजनीतिक कार्यक्रमों में किसी महिला को पंडे की सवारी आई है. बताया जाता है कि महिला शिवराज सिंह चौहान से काफी प्रभावित थी. बता दें, शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के साथ रक्षाबंधन से दो दिन पहले महिलाओं को कई सौगात दी. इसमें गैस सिलेंडर 450 रुपए करने का वादा भी शामिल है. साथ ही हर महीने वाली राशि को भी 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है. इस घोषणा के बाद से महिलाओं में खुशी की लहर है.