छिंदवाड़ा। जिले में मंगलवार को वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाले एक महिला अपने दिव्यांग बच्चों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गई. महिला ने जिलाधिकारी कार्यालय में बताया कि उसके दो बच्चे दिव्यांग हैं, पहले उसको दिव्यांग पेंशन मिलती थी और सरकारी राशन भी मिलता था, लेकिन पिछले 4 महीनों से उन्हें न तो पेंशन मिल रही है और न ही राशन.
- बच्चे 80% दिव्यांग
जिलाधिकारी कार्यालय में महिला ने बताया कि उसके दिव्यांग बच्चों में से एक बच्ची 80% दिव्यांग है, जिस कारण वह उन्हें छोड़कर मजदूरी करने भी नहीं जा सकती है. उसने कहा कि पेंशन और राशन न मिलने से उसे समझ नहीं आ रहा है वह अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे करें.
पांच दिवसीय मेले का समापन, दिव्यांग जोड़े का हुआ विवाह
- मंगलवार को बंद थी सुनवाई
हालांकि अपनी शिकायत लेकर पहुंची महिला की सुनवाई मंगलवार को नहीं हो पाई. क्योंकि सोमवार शाम जिलाधिकारी ने एक प्रेस नोट जारी किया था, जिसमें जानकारी दी गई थी कि मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई नहीं होगी. यह जानकारी अधिकांश लोगों तक नहीं पहुंच पाई, जिस कारण कई लोग अपनी जन समस्याओं को लेकर मंगलवार को भी कार्यालय पहुंचे थे.