ETV Bharat / state

नाले में डूबने से महिला की मौत,परिजन कर रहे पुलिस का इंतजार - पांव के निशान के आधार पर नाले तक पहुंचे

हसनपुर में काम से गयी महिला की नाले में डूबने से मौत हो गई. थाने में स्टाफ नहीं होने से लोग लाश निकालने के लिए पुलिस के आने का इन्तजार करते रहे.

नाले में डूबने से महिला की मौत
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 2:13 PM IST

छिंदवाड़ा। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है, जिसके कारण डुबने से लोगों की जान जा रही है. जिले के गांव हसनपुर में ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है घर के बाहर काम से गयी महिला की नाले में डूबने से मौत हो गई.

नाले में डूबने से महिला की मौत

हसनपुर गांव मे रहने वाली सोमती किसी काम के लिये घर से बाहर निकली थी. रास्ते में ओड़ा नाला पार कर रही थी इसी दौरान महिला डूब गयी जिससे इसकी मौत हो गयी. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की आंखों में नहीं दिखता था. काफी देर तक घर ना लोटने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ खोजना शुरू कर दिया, घर से निकले पांव के निशान के आधार पर नाले तक पहुंचे वहां महिला की लाश तैरते नजर आयी.

जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई जिसके बाद चौरई थाने में फ़ोन से और 3 व्यक्ति भेजकर सूचना दी गई लेकिन चौरई थाने में स्टाफ नहीं होने से 2 घंटे तक पहुंची ग्रामीण और परिजन लाश निकालने के लिए पुलिस के आने का घंटों तक इन्तजार करते रहे.

छिंदवाड़ा। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है, जिसके कारण डुबने से लोगों की जान जा रही है. जिले के गांव हसनपुर में ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है घर के बाहर काम से गयी महिला की नाले में डूबने से मौत हो गई.

नाले में डूबने से महिला की मौत

हसनपुर गांव मे रहने वाली सोमती किसी काम के लिये घर से बाहर निकली थी. रास्ते में ओड़ा नाला पार कर रही थी इसी दौरान महिला डूब गयी जिससे इसकी मौत हो गयी. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की आंखों में नहीं दिखता था. काफी देर तक घर ना लोटने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ खोजना शुरू कर दिया, घर से निकले पांव के निशान के आधार पर नाले तक पहुंचे वहां महिला की लाश तैरते नजर आयी.

जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई जिसके बाद चौरई थाने में फ़ोन से और 3 व्यक्ति भेजकर सूचना दी गई लेकिन चौरई थाने में स्टाफ नहीं होने से 2 घंटे तक पहुंची ग्रामीण और परिजन लाश निकालने के लिए पुलिस के आने का घंटों तक इन्तजार करते रहे.

Intro:चौरई के ग्राम हसनपुर में शौच के लिए गई महिला की डूबने के दौरान मौत
घटना की सूचना देने के 2 घंटे बाद पहुँची पुलिस चौरई थाने में स्टाफ नही होने से ग्रामीणों द्वारा बॉडी निकालने को कहाBody:चौरई के ग्राम हसनपुर में सोमती पति उम्र 70 वर्ष सुबह 4 बजे शौच के लिए जाने के दौरान ग्राम के ओड़ा नाला में डूबने से मौत हो गई । परिवारजनों एवेम ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की आंखों में नही दिखता था और वह सुबह के अंधेरे में शौच के लिए गई । सुबह 6 बजे तक नही आने पर परिवारजनों द्वारा आजू बाजू में पूछा तो पता नही चलने पर ग्रामीणों के साथ महिला को खोजने निकले घर से निकले पांव के निशान के आधार पर नाले तक पहुँचे वहाँ महिला की लाश तैरते नजर आई जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई ग्रामीणों द्वारा चौरई थाने में फ़ोन से एवेम 3 व्यक्ति भेजकर सूचना दी गई लेकिन चौरई थाने में स्टाफ नही होने से 2 घंटे तक पहुँची ग्रामीण एवेम परिवारजन लाश निकालने के लिए पुलिस के आने का घंटो करते रहे इनतजार ।Conclusion:मृतक महिला नाले से लगभग 150 मीटर दूर रहती घर पर शौचालय होने के बाद भी क्यो बाहर गई ये ग्रामीणों में चर्चा रही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.