छिंदवाड़ा। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है, जिसके कारण डुबने से लोगों की जान जा रही है. जिले के गांव हसनपुर में ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है घर के बाहर काम से गयी महिला की नाले में डूबने से मौत हो गई.
हसनपुर गांव मे रहने वाली सोमती किसी काम के लिये घर से बाहर निकली थी. रास्ते में ओड़ा नाला पार कर रही थी इसी दौरान महिला डूब गयी जिससे इसकी मौत हो गयी. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महिला की आंखों में नहीं दिखता था. काफी देर तक घर ना लोटने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ खोजना शुरू कर दिया, घर से निकले पांव के निशान के आधार पर नाले तक पहुंचे वहां महिला की लाश तैरते नजर आयी.
जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई जिसके बाद चौरई थाने में फ़ोन से और 3 व्यक्ति भेजकर सूचना दी गई लेकिन चौरई थाने में स्टाफ नहीं होने से 2 घंटे तक पहुंची ग्रामीण और परिजन लाश निकालने के लिए पुलिस के आने का घंटों तक इन्तजार करते रहे.