ETV Bharat / state

Amit Shah: कार्यकर्ताओं की बैठक छोड़ आंचलकुंड क्यों पहुंचे अमित शाह, मायने तलाश रहे राजनीतिक पंडित - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक रद्द कर आंचलकुंड के दादाजी धूनी वाले दरबार में माथा टेका. उन्होंने यहां आदिवासी धर्म गुरुओं को सम्मानित भी किया. एक बार कैंसिल हो जाने के बाद शाह का आंचलकुंड पहुंचना सियासी पंडितों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है, जानिए इस रिपोर्ट में.

Shah reach anchalkund
आंचलकुंड क्यों पहुंचे अमित शाह
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 7:30 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में पांचवीं बार सत्ता में आने और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने की कवायद में जुटी भाजपा पूरी सतर्कता बरत रही है. इसकी झलक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान छिंदवाड़ा में शनिवार को दिखी, जहां तय कार्यक्रम के मुताबिक शाह को आंचलकुण्ड के दादाजी धूनी वाले के दरबार पहुंचना था. छिंदवाड़ा में ही लेट पहुंचने की वजह से शाह का आंचलकुंड विजिट निरस्त हो गया. जो कार्यक्रम यहां शाह को करने थे, वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने किए. मुख्यमंत्री शिवराज ने लोगों को बताया कि कार्यक्रम में देरी होने की वजह से शाह आंचलकुंड नहीं आ पाएंगे.

Shah reach anchalkund
मुख्यमंत्री ने मनाया
मुख्यमंत्री ने मनाया: छिंदवाड़ा जिले में आदिवासियों की आस्था के प्रमुख केंद्र आंचलकुंड में शाह के कार्यक्रम का कैंसिल हो जाना इस वर्ग की नाराजगी का कारण भी बन सकता था. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाह को हेलीपैड पर ही मनाया. पहले से तय कार्यक्रम था कि शाह बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. लेकिन इस कार्यक्रम को कैंसिल कर शाह और शिवराज अचानक दादाजी धूनी वाले के दरबार में पहुंचे और आदिवासी धर्म गुरुओं का सम्मान किया.
Shah reach anchalkund
दादाजी धूनी वाले दरबार में माथा टेका
Shah reach anchalkund
आंचलकुंड क्यों पहुंचे अमित शाह

ये राजनीतिक वजह हो सकती हैं:

1.मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से 47 अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए आरक्षित हैं. छिंदवाड़ा के पड़ोसी जिले बैतूल, हरदा के अलावा महाकौशल की मंडला, डिंडौरी लोकसभा सीट सहित आदिवासियों के लिए आरक्षित 18 सीटों पर भाजपा की खास नजर है. वर्ष 2018 के चुनाव में एसटी वर्ग के लिए आरक्षित अधिकांश सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी.
2.छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आदिवासियों की आबादी करीब 8 लाख से अधिक है जबकि मतदाता 6 लाख के करीब हैं. ये ओबीसी के बाद दूसरे नंबर पर हैं. यहां एसटी की तीनों विधानसभा में कांग्रेस के विधायक और निगम महापौर भी कांग्रेस के हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में आदिवासी उम्मीदवार उतारने के बाद भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था.
3. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को देश की उन 143 सीटों में रखा है, जहां भाजपा या तो जीत नहीं पाई है या एकाध बार ही जीती है. ऐसी सीटों को आकांक्षी श्रेणी में रखा गया है. इन सीटों पर भाजपा पिछले 6 माह से काम कर रही है. केंद्रीय मंत्रियों का यहां आना-जाना लगा हुआ है. इन्हीं में से एक सीट छिंदवाड़ा को फतह करने के लिए भाजपा आदिवासी वोटर्स को साधने में जुटी हुई है.

Shah reach anchalkund
आदिवासी धर्म गुरुओं को सम्मानित किया

छिंदवाड़ा की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़ें


कंगाल दास बाबा ने की थी आंचलकुंड धाम की स्थापना: आदिवासी बहुल गांव में कंगाल दास बाबा ने आंचलकुंड धाम की स्थापना की थी. दादाजी धूनी वाले ने धूनी जलाते हुए कंगाली बाबा को वरदान दिया कि वे यहीं पर निवास करेंगे. बाबा कंगाल दास आदिवासी सिंगरामी इनवाती के परिवार में जन्मे थे. परिवार मजदूरी करने पड़ोसी जिले नरसिंहपुर जाता था, जहां साईंखेड़ा में दादाजी धूनी वाले का दरबार था. वहां जाकर कंगाल दास बाबा रहने लगे और पूजा-पाठ करने लगे. इसके बाद वे दादाजी धूनी वाले की पूजा-अर्चना आंचलकुंड में भी करने लगे. उनकी धूनी यहां प्रज्ज्वलित की गई. तब से ही आंचलकुंड आदिवासियों की आस्था का केंद्र है.

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में पांचवीं बार सत्ता में आने और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने की कवायद में जुटी भाजपा पूरी सतर्कता बरत रही है. इसकी झलक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान छिंदवाड़ा में शनिवार को दिखी, जहां तय कार्यक्रम के मुताबिक शाह को आंचलकुण्ड के दादाजी धूनी वाले के दरबार पहुंचना था. छिंदवाड़ा में ही लेट पहुंचने की वजह से शाह का आंचलकुंड विजिट निरस्त हो गया. जो कार्यक्रम यहां शाह को करने थे, वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने किए. मुख्यमंत्री शिवराज ने लोगों को बताया कि कार्यक्रम में देरी होने की वजह से शाह आंचलकुंड नहीं आ पाएंगे.

Shah reach anchalkund
मुख्यमंत्री ने मनाया
मुख्यमंत्री ने मनाया: छिंदवाड़ा जिले में आदिवासियों की आस्था के प्रमुख केंद्र आंचलकुंड में शाह के कार्यक्रम का कैंसिल हो जाना इस वर्ग की नाराजगी का कारण भी बन सकता था. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाह को हेलीपैड पर ही मनाया. पहले से तय कार्यक्रम था कि शाह बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. लेकिन इस कार्यक्रम को कैंसिल कर शाह और शिवराज अचानक दादाजी धूनी वाले के दरबार में पहुंचे और आदिवासी धर्म गुरुओं का सम्मान किया.
Shah reach anchalkund
दादाजी धूनी वाले दरबार में माथा टेका
Shah reach anchalkund
आंचलकुंड क्यों पहुंचे अमित शाह

ये राजनीतिक वजह हो सकती हैं:

1.मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से 47 अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए आरक्षित हैं. छिंदवाड़ा के पड़ोसी जिले बैतूल, हरदा के अलावा महाकौशल की मंडला, डिंडौरी लोकसभा सीट सहित आदिवासियों के लिए आरक्षित 18 सीटों पर भाजपा की खास नजर है. वर्ष 2018 के चुनाव में एसटी वर्ग के लिए आरक्षित अधिकांश सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी.
2.छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आदिवासियों की आबादी करीब 8 लाख से अधिक है जबकि मतदाता 6 लाख के करीब हैं. ये ओबीसी के बाद दूसरे नंबर पर हैं. यहां एसटी की तीनों विधानसभा में कांग्रेस के विधायक और निगम महापौर भी कांग्रेस के हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में आदिवासी उम्मीदवार उतारने के बाद भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था.
3. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को देश की उन 143 सीटों में रखा है, जहां भाजपा या तो जीत नहीं पाई है या एकाध बार ही जीती है. ऐसी सीटों को आकांक्षी श्रेणी में रखा गया है. इन सीटों पर भाजपा पिछले 6 माह से काम कर रही है. केंद्रीय मंत्रियों का यहां आना-जाना लगा हुआ है. इन्हीं में से एक सीट छिंदवाड़ा को फतह करने के लिए भाजपा आदिवासी वोटर्स को साधने में जुटी हुई है.

Shah reach anchalkund
आदिवासी धर्म गुरुओं को सम्मानित किया

छिंदवाड़ा की राजनीति से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़ें


कंगाल दास बाबा ने की थी आंचलकुंड धाम की स्थापना: आदिवासी बहुल गांव में कंगाल दास बाबा ने आंचलकुंड धाम की स्थापना की थी. दादाजी धूनी वाले ने धूनी जलाते हुए कंगाली बाबा को वरदान दिया कि वे यहीं पर निवास करेंगे. बाबा कंगाल दास आदिवासी सिंगरामी इनवाती के परिवार में जन्मे थे. परिवार मजदूरी करने पड़ोसी जिले नरसिंहपुर जाता था, जहां साईंखेड़ा में दादाजी धूनी वाले का दरबार था. वहां जाकर कंगाल दास बाबा रहने लगे और पूजा-पाठ करने लगे. इसके बाद वे दादाजी धूनी वाले की पूजा-अर्चना आंचलकुंड में भी करने लगे. उनकी धूनी यहां प्रज्ज्वलित की गई. तब से ही आंचलकुंड आदिवासियों की आस्था का केंद्र है.

Last Updated : Mar 28, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.