छिंदवाड़ा। जिले में अचानक हुई बेमौसम बारिश से समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं की खरीदी केंद्रों पर कई जगह से गेंहू के भीगने की खबर है. इसके साथ ही बारिश के कारण कई जगह गेहूं खराब होने की शिकायत भी आ रही है.
किसानों की आंखों के सामने बह गया गेहूं
दरअसल, अमरवाड़ा विकासखंड के घोगरी में गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों को अचानक बारिश का सामना करना पड़ा, जिसके चलते गेहूं न सिर्फ गीला हुआ बल्कि कई क्विंटल गेहूं पानी में भी बह गया.
अव्यवस्था और लापरवाही का आरोप
गेहूं खरीदी केंद्र में गेहूं बेचने आए किसानों ने केंद्र प्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, यहां मौसम खराब होने के बावजूद भी अनाज को सुरक्षित रखने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. इतना ही नहीं बारदाने की कमी थी इसलिए किसान 3 से 4 दिन तक खरीदी केंद्र में ही बैठा रहा और उनका गेहूं बिका नहीं जिसके कारण अचानक आई बारिश के कारण गेहूं बर्बाद हो गया है.
मध्य प्रदेश में 16.9% पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट, रंग ला रही मेहनत
छिंदवाड़ा में 120 खरीदी केंद्रों में हो रहा है उपार्जन
जिले में 120 केंद्रों पर गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी हो रही है. अभी तक यहां 17 लाख क्विंटल से ज्यादा रिकॉर्ड गेहूं की खरीदी की जा चुकी है, जबकि 15 मई तक जिला प्रशासन ने 10 लाख क्विंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा था. इस वजह से अब बारदाने की कमी आ रही है. बता दें कि यहां खरीदी 25 मई तक चलनी है.