छिंदवाड़ा। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. जिले में भी बारिश का दौर जारी है. जिससे नदी और नाले उफान पर हैं. गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला मुख्यालय से सटे हुए ग्राम छाबड़ी के पास बने पुल पर हल्की सी बारिश के बाद पुल उफान पर आ जाता है. जिसके कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुल पार करने के लिए मजबूर हैं. पिछले कुछ सालों में यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके यहां प्रशासन द्वारा ना कोई व्यवस्था की जाती है ना कोई बैरिकेड्स लगाया जाता है ना कोई पुलिस जवान तैनात किए जाते हैं.