ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना के तहत बने मकानों की छत से बारिश में टपकता है पानी, रहवासियों ने की शिकायत - पीएम आवास योजना मकान छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा के सोनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों की लागत से बने मकानों की छत से बारिश में पानी टपकता है. वहीं रहवासियों का आरोप है कि उनको चार दिन में एक बार पानी मिलता है. इन सभी शिकायतों को लेकर लोगों ने नगर पालिका निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.

Residents complain
रहवासियों ने की शिकायत
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 2:24 PM IST

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास के तहत बने सोनपुर में 1132 मकानों को बनाया गया था, जो लगभग ढाई से तीन साल पहले बने थे. लगभग 106 करोड़ की लागत से बने मकान बारिश में टपक रहे हैं.

रहवासियों का आरोप है कि छत टपकने से घरों की दीवारों में सिलन आ गई है. दीवारें गीली होने से घरों में करंट फैलने का भी डर लगा रहता है. अपनी शिकायतों को लेकर रहवासियों ने आज नगर पालिका निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.

रहवासियों का आरोप है कि सोनपुर में बने मकानों की गुणवत्ता ठीक नहीं है. लोगों का कहना है कि इन मकानों में बिजली-पानी को लेकर हमेशा ही समस्या बनी रहती है.

रहवासियों ने की शिकायत

वहीं बारिश के मौसम में मकानों की छत टपकती रहती है. जिससे कभी भी कोई घटना हो सकती है. उनका कहना है कि पिछले साल भी इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

वहीं इस मामले में सहायक आयुक्त आर एस बाथम ने बताया कि सोनपुर में बने मल्टी में 1132 मकान बनाए गए हैं, जो लगभग 106 करोड़ की लागत से बना था. उन्होंने बताया कि सोनपुर मल्टी से लोगों का ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है.

सहायक आयुक्त का कहना की रहवासियों की समस्याओं को अधिकारियों को मकानों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास के तहत बने सोनपुर में 1132 मकानों को बनाया गया था, जो लगभग ढाई से तीन साल पहले बने थे. लगभग 106 करोड़ की लागत से बने मकान बारिश में टपक रहे हैं.

रहवासियों का आरोप है कि छत टपकने से घरों की दीवारों में सिलन आ गई है. दीवारें गीली होने से घरों में करंट फैलने का भी डर लगा रहता है. अपनी शिकायतों को लेकर रहवासियों ने आज नगर पालिका निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.

रहवासियों का आरोप है कि सोनपुर में बने मकानों की गुणवत्ता ठीक नहीं है. लोगों का कहना है कि इन मकानों में बिजली-पानी को लेकर हमेशा ही समस्या बनी रहती है.

रहवासियों ने की शिकायत

वहीं बारिश के मौसम में मकानों की छत टपकती रहती है. जिससे कभी भी कोई घटना हो सकती है. उनका कहना है कि पिछले साल भी इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

वहीं इस मामले में सहायक आयुक्त आर एस बाथम ने बताया कि सोनपुर में बने मल्टी में 1132 मकान बनाए गए हैं, जो लगभग 106 करोड़ की लागत से बना था. उन्होंने बताया कि सोनपुर मल्टी से लोगों का ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है.

सहायक आयुक्त का कहना की रहवासियों की समस्याओं को अधिकारियों को मकानों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 3, 2020, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.