छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए छिंदवाड़ा में बीजेपी उम्मीदवारों ने आज पर्चा दाखिल किया. विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार विवेक साहू ने नामांकन दाखिल किया. विवेक साहू का मुकाबला मुख्यमंत्री कमलनाथ से होगा. वहीं लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नाथन शाह ने पर्चा भरा.
इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यालय से रैली निकाली. इस रैली में उनके साथ पूर्व विधायक चौधरी चरण सिंह, जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा परमार, पूर्व विधायक सौसर नानाभाऊ मोहड़ समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी विशाल रैली में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी विवेक साहू ने कहा कि हमें उम्मीद है कि छिंदवाड़ा का बेटा दिल्ली में सांसद बनकर जरूर जाएगा.
बालाघाट में भी जमा किए गए नामांकन पत्र
बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 में 2 अप्रैल से जारी हुई अधिसूचना के छठवें दिन तक 11 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कर दिया है. छठवें दिन बीजेपी के ढाल सिंह बिसेन, बसपा के राम कुमार नागपुरे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जय सिंह उईके सहित 6 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया.
कांग्रेस से मधु भगत और बीजेपी के बागी तेवर रखने वाले सांसद बोध सिंह भगत ने नामांकन जमा कर दिया है. बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 9 अप्रैल है. नामांकन की प्रक्रिया के चलते बालाघाट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.