ETV Bharat / state

पुल पार करते समय बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाई जान - पानी का बहाव

छिन्दवाड़ा जिले के सौसर तहसील में पुल पार करते वक्त एक युवक अपनी मोटर साइकिल से साथ बह गया , जिसे बहता देख गांव के लोगों ने उसे रस्सी की मदद से बाहर निकाला.

बहती हुई मोटरसाइकिल को बाहर निकालते ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 3:14 PM IST

छिन्दवाड़ा । जिले के सौसर तहसील के अंतर्गत ग्राम रिधोरा- घोघरिखापा के बीच बने पुल पर एक युवक मोटर साइकिल सहित बह गया, जिसे गांव वालों ने सूझबूझ के साथ बचा लिया .

ग्रामीणों ने बहते हुए युवक की जान बचाई


बता दें कि एक युवक घोघरिखापा से सौसर आ रहा है , रास्ते में पढने वाले पुल को पार करते वक्त पानी का बहाव बढ़ गया, जिस कारण युवक और उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और युवक मोटर साइकिल सहित पानी में बहने लगा , तभी वहां गांव के कुछ ग्रामीणों ने मदद के इरादे से बहते युवक के लिए रस्सी फेंकी और उसे बचा लिया , साथ ही मोटर साइकिल भी बाहर निकाल ली .


बता दें कि जब युवक पुल पार कर रहा था , तब पानी का बहाव एक दम से तेज हो जाने के कारण युवक और उसकी मोटर साइकिल बह गई.

छिन्दवाड़ा । जिले के सौसर तहसील के अंतर्गत ग्राम रिधोरा- घोघरिखापा के बीच बने पुल पर एक युवक मोटर साइकिल सहित बह गया, जिसे गांव वालों ने सूझबूझ के साथ बचा लिया .

ग्रामीणों ने बहते हुए युवक की जान बचाई


बता दें कि एक युवक घोघरिखापा से सौसर आ रहा है , रास्ते में पढने वाले पुल को पार करते वक्त पानी का बहाव बढ़ गया, जिस कारण युवक और उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और युवक मोटर साइकिल सहित पानी में बहने लगा , तभी वहां गांव के कुछ ग्रामीणों ने मदद के इरादे से बहते युवक के लिए रस्सी फेंकी और उसे बचा लिया , साथ ही मोटर साइकिल भी बाहर निकाल ली .


बता दें कि जब युवक पुल पार कर रहा था , तब पानी का बहाव एक दम से तेज हो जाने के कारण युवक और उसकी मोटर साइकिल बह गई.

Intro:छिन्दवाड़ा (सौसर)

*रपटे(पुल) पर से मोटरसाइकिल सहित बहा युवक*

*ग्रामीणों ने युवक को बचाया*

*पुलिया के रपटे पर बह् रहा था पानी अचानक तेज बहाव से हुई घटना*

*गांव के युवाओं ने बहते हुए को बचाया*

*पिपला चौकी के ग्राम रिधोरा व घोघरिखापा के बीच की घटना*Body:सौसर क्षेत्र में हो रही बारिश से क्षेत्र के कई नदी नाले कभी कभी उफान में आ जाते है जिससे कोई भी अप्रिय घटना होने की सम्भावनाये बढ़ती जा रही है
आज सौसर तहसील के पिपला चौकी के अंतर्गत आनेवाले ग्राम रिधोरा- घोघरिखापा के बीच बने पुल पर मोटरसाइकिल सहित युवक बह गया....
युवक घोघरिखापा से सौसर आ रहा था कि पुल पार करते समय पानी का बहाव बढ़ गया व युवक तेज धार में मोटरसाइकिल सहित बहने लगा तभी वहां ग्राम के ग्रामीणों की मदद से बहते हुए युवक ग्रामीणों ने रस्सा फेका और रस्सी की सहायता से बचा लिया युवक व मोटरसाइकिल को बचाया गया, युवक ग्राम पारडसिंगा का है जिसका नाम *मोहन पारवे* बताया जा रहा है,

बाईट 01_ बहने वाला युवकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.