ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा : शासकीय जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा, उगा रहे फसल

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:46 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 12:09 AM IST

छिंदवाड़ा के चंदनवाड़ा गांव में लगभग 200 एकड़ शासकीय भूमि पर ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है, साथ ही वहां फसल उगा रहे हैं.

Villagers occupied government land
शासकीय जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा

छिंदवाड़ा। चौरई मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर बसे चंदनवाड़ा में ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर फसल उगा रहे हैं. कब्जा करने में चंदनवाड़ा ग्राम के अलावा चौरई से भी लोगों ने जाकर कब्जा किया है. प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी, उन्होंनें तुरंत ही मौके पर पटवारी को भेजा. जिसके बाद जानकारी मिली की सुनील, विनोद, वहीदा, शेख करीम, सुनील गौतम, जाहिद, आनंद, अमर सिंह ने शासकीय भूमि पर कब्जा किया है. साथ ही वहां फसल भी उगा रहे हैं.

शासकीय जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा


मौके पर पहुंचे पटवारी ने उन सबका पंचनामा बनाया है. वहीं पंचनामा के दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि चंदन वाड़ा में एक किसान ने शासकीय भूमि पर कब्जा नहीं किया है बल्कि बस्ती में रहने वाले सभी ने थोड़ी-थोड़ी जमीन पर कब्जा किया है. किसानों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कई सालों से किया है. वहीं हर साल इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. पहले भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिससे किसानों के हौसले बुलंद हो गए हैं. किसान कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई से न डरते हुए जमीन पर कब्जा करते हुए रातों-रात फसल उगा रहे हैं.

छिंदवाड़ा। चौरई मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर बसे चंदनवाड़ा में ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर फसल उगा रहे हैं. कब्जा करने में चंदनवाड़ा ग्राम के अलावा चौरई से भी लोगों ने जाकर कब्जा किया है. प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी, उन्होंनें तुरंत ही मौके पर पटवारी को भेजा. जिसके बाद जानकारी मिली की सुनील, विनोद, वहीदा, शेख करीम, सुनील गौतम, जाहिद, आनंद, अमर सिंह ने शासकीय भूमि पर कब्जा किया है. साथ ही वहां फसल भी उगा रहे हैं.

शासकीय जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा


मौके पर पहुंचे पटवारी ने उन सबका पंचनामा बनाया है. वहीं पंचनामा के दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि चंदन वाड़ा में एक किसान ने शासकीय भूमि पर कब्जा नहीं किया है बल्कि बस्ती में रहने वाले सभी ने थोड़ी-थोड़ी जमीन पर कब्जा किया है. किसानों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कई सालों से किया है. वहीं हर साल इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. पहले भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिससे किसानों के हौसले बुलंद हो गए हैं. किसान कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई से न डरते हुए जमीन पर कब्जा करते हुए रातों-रात फसल उगा रहे हैं.

Intro:चंदनबाड़ा में लगभग 200 एकड़ शासकीय भूमि पर ग्रामीणों ने कब्जा कर फसल उगा लिया कार्यवाही नही होने से प्रतिवर्ष कब्जा बढ़ते जा रहा है Body:चौरई मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर बसे ग्राम चंदन वाड़ा में ग्रामीणों द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर फसल उगाया जा रहा है कब्जा करने में चंदन वाड़ा ग्राम के अतिरिक्त चौरई से भी लोगों ने जाकर कब्जा किया प्रशासन को जानकारी लगते ही मौके पर पटवारी को भेजा गया जिससे जानकारी लगी की सुनील,विनोद,वहीदा वी,शेख करीम,सुनील गौतम,जाहिद,आनंद,अमर सिंह ने शासकीय भूमि पर कब्जा किया और बखरकर फसल उगा रहे हैं मौके पर पटवारी द्वारा पंचनामा बनाया गया पंचनामा के दौरान उपस्थित लोगों ने जानकारी देकर बताया कि चंदन वाड़ा में एक किसान ने शासकीय भूमि पर कब्जा नहीं किया है बल्कि बस्ती में रहने वाले सभी ने थोड़ी ना थोड़ी जमीन पर शासकीय भूमि पर कब्जा किया किसानों द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कई वर्षों से किया जा रहा है हर वर्ष उनकी संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही पूर्व में प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से किसानों के हौसले बुलंद हो गए और वे कोई भी प्रशासनिक कार्यवाही से ना डरते हुए जमीन पर कब्जा करते हुए रातों-रात बखर कर फसल उगा रहे ऐसी ही चौरई क्षेत्र की अन्य ग्रामों में भी यही स्थिति है । चंदन वाड़ा में पंचनामा बनाने के दौरान पटवारी हल्का क्रमांक 35 की एनेश्वरी धारपुरे शालिनी शर्मा कोटवार बृजमोहन डेहरिया किसान सुनील गौतम के साथ ग्रामीण उपस्थित थे ।

Conclusion:राय सिंग कुशराम तहसीलदार का कहना है

आपके माध्यम से कल जानकारी लगी थी जिसके आधार पर आज मैंने मौके पर हल्का पटवारी को पहुंचाया जिसके जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करते ही आगे की कार्रवाई की जावेगी


byte 1 रायसिंग कुशराम तहसीलदार चौरई
Last Updated : Jan 24, 2020, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.