छिंदवाड़ा। चौरई मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर बसे चंदनवाड़ा में ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर फसल उगा रहे हैं. कब्जा करने में चंदनवाड़ा ग्राम के अलावा चौरई से भी लोगों ने जाकर कब्जा किया है. प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी, उन्होंनें तुरंत ही मौके पर पटवारी को भेजा. जिसके बाद जानकारी मिली की सुनील, विनोद, वहीदा, शेख करीम, सुनील गौतम, जाहिद, आनंद, अमर सिंह ने शासकीय भूमि पर कब्जा किया है. साथ ही वहां फसल भी उगा रहे हैं.
मौके पर पहुंचे पटवारी ने उन सबका पंचनामा बनाया है. वहीं पंचनामा के दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि चंदन वाड़ा में एक किसान ने शासकीय भूमि पर कब्जा नहीं किया है बल्कि बस्ती में रहने वाले सभी ने थोड़ी-थोड़ी जमीन पर कब्जा किया है. किसानों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कई सालों से किया है. वहीं हर साल इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. पहले भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिससे किसानों के हौसले बुलंद हो गए हैं. किसान कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई से न डरते हुए जमीन पर कब्जा करते हुए रातों-रात फसल उगा रहे हैं.