छिंदवाड़ा: गेहूं खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, किसानों ने कहा कि खैरी गांव समिति कार्यालय में टीन शेड लगा है. बावजूद उन्हें शहर से दूर गेहूं बेचने के लिए जाना पड़ता है, ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
खरीदी केंद्र पर तुल रहा व्यापारियों का अनाज, किसान कर रहे इंतजार
खैरी भोपाल में गेहूं खरीदी केंद्र खोलने की मांग की
गेहूं खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा. किसानों ने बताया कि ग्राम खैरी भोपाल समिति कार्यालय में समुचित प्रांगण, भवन और टीन शेड भी उपलब्ध है, जहां गेहूं खरीदी केंद्र बनाया जा सकता है और रखा जा सकता है. किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि गेहूं बेचने के लिए उन्हें काफी दूर जाना पड़ता है. जिस स्थान पर गेहूं खरीदी केंद्र बनाया गया है वहां पर व्यवस्था और नियंत्रण नहीं होने से कृषिको को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसका फायदा बिचौलिए उठा रहे हैं.