छिंदवाड़ा। कहा जाता है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, यह वाक्य आज सालीवाडा शारदा की बिनेकी रोड स्थित रहने वालों पर चरितार्थ हो रही है. बता दें कि मेन रोड से अंदर की ओर जो बस्ती गई है यहां पर रोड नहीं है और ब्राह्मणों के द्वारा लंबे समय से यहां सीसी रोड बनवाने की मांग की जा रही थी. सड़क को लेकर अनेकों बार सरपंच सचिव को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया. आखिर में परेशान होकर ग्रामिणों ने अपने खर्चे पर चलने लायक सड़क बनवाई.
चलने में होती थी काफी दिक्कत
दरअसल, यहां दिन ब दिन समस्या विकराल होती जा रही थी. यहां न सिर्फ रात्रि में चलने में परेशानी हो रही थी, बल्कि मवेशियों और बैलगाड़ी को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यहां बरसात के दिनों में तो यह मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता था, जिसकी वजह से यहां प्रतिदिन लोग गिरते थे. जब आवेदन देते-देते ग्रामीण थक गए, तो उन्होंने अपने स्वयं के खर्च पर रोड बनाना प्रारंभ कर दिया.
ग्रामीणों ने अपने पैसे से बनवाई सड़क
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने स्वयं के खर्च पर जेसीबी की मदद और स्वयं मजदूरी करके चलने योग रोड बनाई है. ताकि यहां से आने-जाने में परेशानी ना हो और संबंधित उच्च अधिकारियों का भी ध्यान आकर्षण कराया है कि यहां पर सीसी रोड बनाई जाए. ग्रामीणों का कहना है की आगामी चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे, क्योंकि जो हमारी समस्या का समाधान नहीं कर सकता उसे क्यों चुने.