छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा के वाहन चालक लॉकडाउन से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. आज सभी ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. वाहन चालकों ने नायब तहसीलदार से मदद की गुहार लगाई है.
लॉकडाउन को आज भले ही 5 महीने वक्त बीत गया है, लेकिन इन 5 माह से चालक और परिचालक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. आलम यह है कि इन चालकों को अपने परिवार का पालन पोषण तक नहीं हो रहा है. जिससे सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार से सहायता से गुहार लगाई है. चालकों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि चालक वर्ग लगातार वाहन को चलाने की अनुमति की गुहार लगा रहा है.
बता दें अनलाॅक की प्रक्रिया शुरु होते ही धीरे-धीरे बाजारों के साथ ही कई जगहों पर लोगों को रियायतों के साथ छूट मिली है. जिसके बाद से ही चालक वर्ग लगातार वाहनों को सड़कों पर चलाने की अनुमति मांग रहा है. लोगों का कहना है कि लाॅकडाउन के चलते वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और जिसके चलते उनके सामने परिवार को पालने का संकट आ गया है.