ETV Bharat / state

'शेर दिल मोदी' के सामने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेसः वीडी शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार विष्णु दत्त शर्मा छिंदवाड़ा का दौरा किया. इस दौरान वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए. ईटीवी भारत के सवालों का जवाब दिया.

Special conversation with Vishnu Dutt Sharma
विष्णु दत्त शर्मा से खास बातचीत
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:51 PM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद विष्णु दत्त शर्मा पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे. छिंदवाड़ा में वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत के संवाददाता से चर्चा करते हुए ईटीवी भारत के सवालों के जवाब दिए. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कोरोना वैक्सीन लगवाने पर कहा है कि, मोदी वह शेर दिल इंसान हैं जो किसी से डरने वाला नहीं है. कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है इसलिए सिर्फ सवाल उठा रही है.

'शेर दिल मोदी' के सामने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेसः वीडी शर्मा
  • कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री मोदी के वैक्सीन लगाने पर सवाल उठा रहे है, इस पर आप क्या कहेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बनी भारत बायोटेक वैक्सीन लगाकर देश में बनी वैक्सीन के सुरक्षित होने का संदेश दिया है. इस को लेकर कांग्रेस नेता सवाल उठा रहे हैं कि, मोदी को डर सता रहा होगा कि वैक्सीन से खतरा हो सकता है. इसलिए पहले फ्रंट लाइन वर्करों को लगवाया और अब बाद में उन्होंने लगवाया है. इस पर वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि मोदी वह शेर दिल इंसान है जो किसी से डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस के पास कुछ नहीं है, वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इसलिए सिर्फ आरोप लगाना अब उनका काम हो गया है.

  • बीजेपी के बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है, इस पर आप क्या कहेंगे?

बीजेपी नेता बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि, पहले जो नेता उन पर तंज कसते थे. अब वह कांग्रेस के नेता हो गए हैं. इसका जवाब तो कमलनाथ को देना चाहिए कि, वह कांग्रेस में आने पर क्या सोच रहे हैं.

  • पूर्व सीएम कमल नाथ ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे, इस पर आप क्या कहेंगे?

पूर्व सीएम कमलनाथ ने रीवा दौरे के दौरान कहा था कि, जब भाजपा जनता के साथ है तो मतपत्र से चुनाव क्यों नहीं करवाते. इस पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने कहा है कि, जब पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जीती थी तो वहां ईवीएम सही है. भाजपा की सरकार जीतती है तो कांग्रेस को ईवीएम में गड़बड़ी दिखाई देती है. कांग्रेस ने अपना अस्तित्व खो दिया है.

छिंदवाड़ा। प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद विष्णु दत्त शर्मा पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे. छिंदवाड़ा में वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत के संवाददाता से चर्चा करते हुए ईटीवी भारत के सवालों के जवाब दिए. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री के कोरोना वैक्सीन लगवाने पर कहा है कि, मोदी वह शेर दिल इंसान हैं जो किसी से डरने वाला नहीं है. कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है इसलिए सिर्फ सवाल उठा रही है.

'शेर दिल मोदी' के सामने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेसः वीडी शर्मा
  • कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री मोदी के वैक्सीन लगाने पर सवाल उठा रहे है, इस पर आप क्या कहेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बनी भारत बायोटेक वैक्सीन लगाकर देश में बनी वैक्सीन के सुरक्षित होने का संदेश दिया है. इस को लेकर कांग्रेस नेता सवाल उठा रहे हैं कि, मोदी को डर सता रहा होगा कि वैक्सीन से खतरा हो सकता है. इसलिए पहले फ्रंट लाइन वर्करों को लगवाया और अब बाद में उन्होंने लगवाया है. इस पर वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि मोदी वह शेर दिल इंसान है जो किसी से डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस के पास कुछ नहीं है, वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इसलिए सिर्फ आरोप लगाना अब उनका काम हो गया है.

  • बीजेपी के बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है, इस पर आप क्या कहेंगे?

बीजेपी नेता बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि, पहले जो नेता उन पर तंज कसते थे. अब वह कांग्रेस के नेता हो गए हैं. इसका जवाब तो कमलनाथ को देना चाहिए कि, वह कांग्रेस में आने पर क्या सोच रहे हैं.

  • पूर्व सीएम कमल नाथ ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे, इस पर आप क्या कहेंगे?

पूर्व सीएम कमलनाथ ने रीवा दौरे के दौरान कहा था कि, जब भाजपा जनता के साथ है तो मतपत्र से चुनाव क्यों नहीं करवाते. इस पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने कहा है कि, जब पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जीती थी तो वहां ईवीएम सही है. भाजपा की सरकार जीतती है तो कांग्रेस को ईवीएम में गड़बड़ी दिखाई देती है. कांग्रेस ने अपना अस्तित्व खो दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.