छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वेटर्स का वितरण किया. यहां के शैक्षणिक संस्था में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर बांटे गए. शहर के अलग-अलग स्कूलों में 250 छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटे गए.
अमरवाड़ा में शुक्रवार को स्कूलों में वैश्य महासम्मेलन के सदस्य और जिला महामंत्री पहुंचे. उन्होंने कहा कि वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है. सदस्यों का मानना है कि जरूरतमंदों की सेवा ईश्वर की सेवा होती है, इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने बच्चों को स्वेटर बांटे हैं, ताकि बच्चे ठंड से बच सकें और स्कूल आने में उन्हें परेशानी ना हो.