छिंदवाड़ा। लगातार यूरिया की कमी झेल रहे किसानों ने जुन्नारदेव थाने पहुंचकर हंगामा किया. गुस्साए किसानों ने यूरिया की बोरियां नहीं दिए जाने को लेकर थाना परिसर में भीड़ जमा कर हंगामा किया.
दरअसल, गुस्साए किसानों ने कृषि विभाग द्वारा निर्धारित बीज विक्रेता वेंडरों ने किसानों को रात तक यूरिया कि बोरियां गोदाम से उपलब्ध नहीं कराई. जिसे लेकर किसानों के बीच आक्रोशित हो गए और उन्होंने भारी संख्या में इकठ्ठा होकर वितरण स्थल पंचशील कॉलोनी से जुन्नारदेव थाने तक हंगामा करते हुए पहुंचे.
नगर की पंचशील कॉलोनी में नगर के शिव शक्ति बीज भंडार व कृष्णा बीज भंडार को यूरिया रेक से 300-300 बोरी किसानों को यूरिया वितरण करने के लिए भेजी गई थी. पंचशील कॉलोनी में स्थित बीज विक्रेताओं के गोदाम से शिव शक्ति बीज भंडार ने बुलाए हुए किसानों को 300 बोरी उपलब्ध करा दी थी.
बीज यूरिया वितरण करते हुए शाम हो जाने के कारण कृष्णा बीज भंडार में बाकी बचे 200 से ज्यादा किसानों को यूरिया नहीं मिला, जिसके बाद बीज विक्रेताओं ने उन्हें शुक्रवार को यूरिया की बोरी ले जाने की बात कही, जिसके कारण भारी संख्या में नाराज किसान थाने की ओर कूच कर गए, जहां थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन को किसानों ने यूरिया विक्रेता के बोरी नहीं देने की समस्या बताई, जिसके बाद तत्काल तहसीलदार कमलेश राम नीरज को थाने में इकट्ठा हुए किसानों की समस्या को सुलझाने के लिए बात कही.
तहसीलदार ने कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश कुमार मेहरा को थाने बुलाया, जहां कृषि विस्तार अधिकारी ने बीज विक्रेता कृष्ण बीज भंडार को व्यवस्था बनाकर रात 10 बजे तक यूरिया की बोरियों का वितरण कराया तब जाकर नाराज किसानों का हंगामा खत्म हुआ और गुस्सा भी.