छिंदवाड़ा। नरसिंहपुर मार्ग एनएच 547 पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया. अमरवाड़ा से 22 किलोमीटर दूर नरसिंहपुर रोड पर एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. कंटेनर में सवार तीन लोग कंटेनर पलटने से दब गए, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कंटेनर के नीचे फंसे शवों को पुलिस ने एंबुलेंस के कर्मचारियों के साथ मिलकर निकाला.
बताया जा रहा है कि कंटनेर ऐसा पलटा की उसके परखच्चे ही उड़ गए और रोड से नीचे जा गिरा. छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण इस मार्ग पर प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. साथ ही इस मार्ग में अभी यातायात का दबाव बढ़ा हुआ है, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने आजतक सड़क की मरम्मत करवाने की तरफ ध्यान नहीं दिया है.