छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देशानुसार एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जहां छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा में एलके टॉवर पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद थी. वहीं कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने परासिया विधायक सोहन बाल्मीकि और जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके को गिरफ्तार किया है.
जिले के परासिया क्षेत्र में पुलिस सुबह से ही लगातार अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई कर रही थी. ऐसे में परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बताया. साथ ही उन्होंने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. जिसके बाद पुलिस ने परासिया विधायक और जुन्नारदेव विधायक को जबरन गिरफ्तार कर थाने भेज दिया. वहीं क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर पुलिस 5 मंजिला इमारत में रखे सामान को खाली कराने में जुटी है.