ETV Bharat / state

तेंदुए का आतंक, 33 दिनों में 10 मवेशियों का किया शिकार, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा

छिंदवाड़ा के जामुन पानी गांव से लगे जंगल में दो तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. पिछले 33 दिनों में तेंदुए ने 10 मवेशियों का शिकार किया है. अब एक गाय का शिकार करते हुए CCTV फुटेज भी सामने आया है.

author img

By

Published : Apr 3, 2019, 1:23 PM IST

तेंदुए का आतंक

छिंदवाड़ा। पूर्व हरदोई के गांव जामुन पानी से लगे जंगल में दो तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. इन्हें पकड़ना वन विभाग के लिए भी एक चुनौती है. तेंदुए गांव में घुसकर मवेशियों का शिकार कर रहे हैं. पिछले 33 दिनों में तेंदुए 10 मवेशियों का शिकार कर चुके हैं.

तेंदुए का आतंक


तेंदुए की शिकार शैली में आए इस बदलाव को देखकर वन अधिकारी वन्य प्राणी विशेषज्ञों की सलाह से कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं. बीती रात तेंदुए ने एक गांव में घुसकर किसान के घर के बाहर बनी कोठी से गाय का शिकार किया. 3 दिन पहले भी तेंदुए कोर्ट में बंधे मवेशी का शिकार करने के लिए घुसे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया. ये तेंदुए रात के वक्त जगंल से गांव में घुस आते हैं और घरों के बाहर बंधे मवेशियों का शिकार करते हैं.


ऐसी ही एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसमें तेंदुए गाय का शिकार कर उसे खाते हुए नजर आ रहे हैं. तेंदुए के जोड़े से गांव के लोग दहशत में हैं.

छिंदवाड़ा। पूर्व हरदोई के गांव जामुन पानी से लगे जंगल में दो तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. इन्हें पकड़ना वन विभाग के लिए भी एक चुनौती है. तेंदुए गांव में घुसकर मवेशियों का शिकार कर रहे हैं. पिछले 33 दिनों में तेंदुए 10 मवेशियों का शिकार कर चुके हैं.

तेंदुए का आतंक


तेंदुए की शिकार शैली में आए इस बदलाव को देखकर वन अधिकारी वन्य प्राणी विशेषज्ञों की सलाह से कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं. बीती रात तेंदुए ने एक गांव में घुसकर किसान के घर के बाहर बनी कोठी से गाय का शिकार किया. 3 दिन पहले भी तेंदुए कोर्ट में बंधे मवेशी का शिकार करने के लिए घुसे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया. ये तेंदुए रात के वक्त जगंल से गांव में घुस आते हैं और घरों के बाहर बंधे मवेशियों का शिकार करते हैं.


ऐसी ही एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसमें तेंदुए गाय का शिकार कर उसे खाते हुए नजर आ रहे हैं. तेंदुए के जोड़े से गांव के लोग दहशत में हैं.

Intro:पिछले 33 दिनों में 10 मवेशियों का शिकार कर चुके हैं 2 जोड़ी तेंदुआ पूर्व हर्रई के ग्राम जामुन पानी से लगे जंगल में आतंक मचा रहे तेंदुआ का जोड़ा अब वहां गांव में घुसकर मवेशियों पर हमला कर रहे हैं
सोमवार मंगल की रात को तेंदुआ गांव में घूमता दिखाई दिया


Body:पूर्व हरदोई के ग्राम जामुन पानी सेल लगे जंगल में आतंक मचा रहे तेंदुआ का जोड़ा अब गांव में घुसकर मवेशियों का शिकार कर रहे हैं जंगल से निकलकर पहले खेतों में शिकार करने वाले तेंदुआ की आबादी क्षेत्र में दस्तक से अब जनहानि की आशंका वन विभाग को चिंता में डाल रही है तेंदुए की शिकार शैली में आए इस बदलाव को देख कर वन अधिकारी वन्य प्राणी विशेषज्ञों की सलाह से कार्य योजना तैयार कर रहे हैं कल रात में तेंदुआ ने एक गांव में घुसकर किसान के घर के बाहर बनी कोठी से गाय को खदेड़ कर उसका स्वीकार किया इससे पहले भी 3 दिन पूर्व तेंदुआ ने कोर्ट में बंधे मवेशी का शिकार करने के लिए घुसे थे लेकिन ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया था
कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ रविवार को जंगल में चलने के लिए मवेशी में से एक का तेंदुआ जोड़ा ने स्वीकार कर लिया था शाम को जब गाय वापस नहीं लौटी तो किसान ने उसकी तलाश की तलाश के दौरान गांव से कुछ दूरी पर ही गाय का शव मिला था गाय का शव के आसपास और इस टीम ने कैमरे लगाए थे सोमवार की रात मवेशी का मांस खाते हुए दो तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई
बाईट01- एसएस उददे डीएफओ पूर्व मंडल


Conclusion:पूर्व हर्रई के ग्राम जामुन पानी में लगातार जंगल में आतंक मचा रहे दो तेंदुए के जोड़े से गांव के लोग भयभीत हैं वह घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतें आ सकती है इस कारण वह घर से बाहर नहीं निकलते आखिर कब इन तेंदुए को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा आखिर कब तक यहां ग्रामीणों के मवेशियों का शिकार करते रहेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.