ETV Bharat / state

Black Fungus: छिंदवाड़ा में दो मरीज मिले, प्रशासन अलर्ट - छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज

कोरोना के बाद अब छिंदवाड़ा में ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं. छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश रामटेके ने दो मरीजों के मिलने की पुष्टि की है.

Two black fungus patients found in Chhindwara
छिंदवाड़ा में ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले
author img

By

Published : May 16, 2021, 3:25 PM IST

Updated : May 16, 2021, 4:02 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमितोंं के बाद अब ब्लैक फंगस के मरीज भी सामने आए हैं. छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश रामटेके ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने दो ब्लैक फंगस के मरीज मिलने की पुष्टि की है. डीन ने यह भी बताया कि कोरोना के जो मरीज ठीक हो रहे हैं, उनमें ब्लैक फंगस की बीमारी दिखाई दे रही है. यानि कि अब कोरोना मरीजों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दिख रहे लक्षण

कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दिख रहे लक्षण

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश रामटेके ने जानकारी दी कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों में इसके लक्षण ज्यादा देखे जा रहे हैं. डीन ने इसका मुख्य कारण दवाईयों का हैवी डोज बताया है. वहीं जिन लोगों को ज्यादा दिनों तक ऑक्सीजन लगाई गई है, उनमें भी इसके लक्षण दिखाई दे रहे हैं. डीन गिरीश रामटेके ने कहा कि ऐसे अन्य कारणों की वजह से ब्लैक फंगस कोरोना से ठीक हुए मरीजों में साफ देखने को मिल रहे हैं.

Black Fungus: 22 लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी, समय रहते जान लें उपचार

ब्लैक फंगस को लेकर प्रशासन की तैयारी

वहीं जिले मेंं ब्लैक फंगस के दो मरीजों के मिलने के बाद अब प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की स्पेशल टीम बनाई जा रही है जो मरीजों का इलाज करेगी. वहीं एक विशेष हॉल भी बनाया जाएगा, जिसमें करीब 15 बेड की व्यवस्था होगी. जहां ब्लैक फंगस के मरीजों को सही उपचार मिल सकेगा.

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमितोंं के बाद अब ब्लैक फंगस के मरीज भी सामने आए हैं. छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश रामटेके ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने दो ब्लैक फंगस के मरीज मिलने की पुष्टि की है. डीन ने यह भी बताया कि कोरोना के जो मरीज ठीक हो रहे हैं, उनमें ब्लैक फंगस की बीमारी दिखाई दे रही है. यानि कि अब कोरोना मरीजों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दिख रहे लक्षण

कोरोना से ठीक हुए मरीजों में दिख रहे लक्षण

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश रामटेके ने जानकारी दी कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों में इसके लक्षण ज्यादा देखे जा रहे हैं. डीन ने इसका मुख्य कारण दवाईयों का हैवी डोज बताया है. वहीं जिन लोगों को ज्यादा दिनों तक ऑक्सीजन लगाई गई है, उनमें भी इसके लक्षण दिखाई दे रहे हैं. डीन गिरीश रामटेके ने कहा कि ऐसे अन्य कारणों की वजह से ब्लैक फंगस कोरोना से ठीक हुए मरीजों में साफ देखने को मिल रहे हैं.

Black Fungus: 22 लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी, समय रहते जान लें उपचार

ब्लैक फंगस को लेकर प्रशासन की तैयारी

वहीं जिले मेंं ब्लैक फंगस के दो मरीजों के मिलने के बाद अब प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की स्पेशल टीम बनाई जा रही है जो मरीजों का इलाज करेगी. वहीं एक विशेष हॉल भी बनाया जाएगा, जिसमें करीब 15 बेड की व्यवस्था होगी. जहां ब्लैक फंगस के मरीजों को सही उपचार मिल सकेगा.

Last Updated : May 16, 2021, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.