छिन्दवाड़ा। जिले के चौरई में हवाई फायरिंग कर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
13 फरवरी को बनाया था फायरिंग का वीडियो
एडिशनल एसपी संजीव कुमार ऊइके ने बताया, कि चौरई के बाई-पास पर एक ढाबे में 13 फरवरी को राहुल गुप्ता नाम के युवक ने अपने दोस्त की लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की थी. इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और युवक को गिरफ्तार कर लिया.
चाय लेने पर हुए विवाद के बाद युवकों ने घर में घुसकर की हवाई फायरिंग
दोस्त की लाइसेंसी पिस्टल से किया था फायर
पुलिस ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल न्यूटन चिखली के रहने वाले बृजेश द्विवेदी की थी. बृजेश द्विवेदी ने अपने दोस्त राहुल को लाइसेंसी पिस्टल दी थी. पुलिस ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल किसी दूसरे व्यक्ति को देना भी अपराध है. इसलिए पिस्टल के मालिक और दोस्त राहुल गुप्ता दोनों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.