छिन्दवाड़ा। जिले में एक सहायक भू अभिलेख अधिकारी के सुसाइड के बाद आदिवासी समाज में आक्रोश का माहौल है. जिसके चलते जिला आदिवासी समाज ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. उनका आरोप है कि कलेक्टर के दबाव के चलते अधिकारी ने आत्महत्या की है.
सहायक भू अभिलेख अधिकारी प्रवीण मरावी ने आत्महत्या कर ली. आदिवासी नेता शाह बट्टी का आरोप है कि कांग्रेस के नेताओं के दबाव में कलेक्टर मृतक पर आदिवासियों की जमीन को गैर आदिवासियों को ट्रांसफर करने का दबाव बना रहे थे. जिससे प्रताड़ित होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. वहीं एएसपी शशांक गर्ग ने कहा कि मामले दर्ज कर जांच की जा रही है. मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी.