छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गौशाला एवं नर्सरी के प्रबंधन एवं संचालन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. छिंदवाड़ा में स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यह कार्यक्रम छिंदवाड़ा के जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजन किया गया, जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया. छिंदवाड़ा में चल रहे 11 स्व सहायता समूह में से प्रत्येक समूह के दो सदस्यों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया. उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से नर्सरी में किस प्रकार कार्य किया जा सकता है, उसके प्रबंधन और संचालन संबंधित जानकारियां दी गई. उन्हें यहां बताया गया कि किस प्रकार वह इन कार्यों को कर स्वावलंबी बन सकते हैं और अपना व्यवसाय खड़ा कर दूसरों को भी व्यवसाय दे सकते हैं.
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगांव के वैज्ञानिकों द्वारा इन महिलाओं को गौशाला और नर्सरी से संबंधित विषयों के बारे में 2 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.