छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. वहीं कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज की व्यवस्था बनाई गई है. इसके अलावा शहर के बीचो बीच स्थित निजी अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाने पर जिले के व्यापारी लगातार विरोध कर रहे हैं.
अब छिंदवाड़ा के निजी बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी क्लीनिक में भी कोविड-19 का इलाज किया जाएगा, जिसको लेकर वहां के स्थानीय व्यापारियों ने विरोध जताया है. व्यापारियों ने कहा कि यह काफी भीड़-भाड़ वह वाला इलाका है, जिसके चलते संक्रमण का खतरा लगातार बना रहेगा और उनके ग्राहक भी उनकी दुकानों पर नहीं पहुंचेंगे. इससे पहले उन्होंने मांग की थी कि कोविड-19 हॉस्पिटल को कुछ दूर बनाया जाए, जिससे उनका व्यापार प्रभावित ना हो और लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहें.
व्यापारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते वैसे ही उनका व्यापार बहुत प्रभावित हो चुका है.