छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर खड़े एक ट्रक को दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे ट्रक का टायर खोल रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग दूल्हा देव घाटी के पास एक ट्रक खड़ा था. जिसका क्लीनर उसका टायर बदल रहा था. लेकिन तभी सामने से आ रहे ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे टायर बदल रहे क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला ट्रक बारूद लेकर नागपुर से लखनऊ जा रहा था.
घटना की सूचना हर्रई थाना पुलिस को लगने पर सहायक उपनिरीक्षक केएल मेहरा घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक युवक के शव कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला जांच में लिया है और चालक की तलाश कर रही है.