छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 325 तक पहुंच गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 92 हो गई है, जिनका इलाज जिले के तमाम अस्पतालों में किया जा रहा है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, इसकी रोकथाम और बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा हैं.
230 लोग ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, 3 लोग इस खतरनाक संक्रमण से अपनी जान भी गंवा चुके हैं. छिंदवाड़ा में 92 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है और छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस की टेस्टिंग की जा रही है.