छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब अपनी प्यास बुझाने के लिए दोगुना रुपए खर्च करना होगा. प्रशासक कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने नगर निगम में पेश किए गए बजट में जलकर को दो गुना करने का अनुमोदन किया है. जिसके बाद अब जलकर 150 रुपए प्रति माह से 300 रुपए प्रति माह कर दिया गया है.
- एक अरब 68 करोड़ 70 लाख 11 हजार का बजट हुआ पेश
नगर निगम के लेखा अधिकारी ने कमिश्नर के सामने एक अरब 68 करोड़ 70 लाख 11 हजार रुपए का बजट प्रस्तुत किया. नगर निगम आयुक्त ने प्रशासक छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के समक्ष बजट पेश किया. जिसके बाद प्रशासन ने भी बजट को अनुमति प्रदान कर दी है.
- आम लोगों को पानी के लिए चुकाने होंगे 2 गुना रुपए
नगर निगम के पेश किए गए बजट में सबसे बड़ा झटका आम लोगों को दिया गया है. जलकर में एक साथ 50 फ़ीसदी की बढ़ोतरी के चलते आम लोगों को पानी के लिए सीधे 150 रुपए ज्यादा यानी 300 रुपए देने होंगे.
निगम प्रशासक ने 11 अरब 53 करोड़ रुपए का बजट किया पेश
- संपत्ति कर में भी 3-4% की बढ़ोतरी
नगर निगम ने इस बार संपत्ति कर में भी बढ़ोतरी की है. शासन से आए आदेश के बाद 3-4 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी नगर निगम ने कर दी है जो आज से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष में लागू हो जाएगी.