छिंदवाड़ा। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 18+ वैक्सीनेशन को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल चुनाव को लेकर 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने महज एक चुनावी जुमला था कि जिससे वे युवाओं के वोट हासिल कर सकें.
युवाओं के वोट बटोरने के लिए वैक्सीन की घोषणा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बंगाल चुनाव के चलते मोदी सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी ताकि युवाओं के वोट बटोर सके, चुनाव होने के बाद यह भी एक जुमला साबित हुआ अब देश में वैक्सीन नहीं है गिने-चुने लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
MP में 18+ का आज से वैक्सीनेशन, CM शिवराज ने कहा- सभी को फ्री रहेगा टीका
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी
मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवा बदतर हो चुकी है सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है और लगातार मौतें हो रही है कमलनाथ ने कहा कि सरकार मौतों के आंकड़े छिपा रही है छिंदवाड़ा में भी हर जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन भाजपा राजनीति कर रही है.