छिंदवाड़ा। जिले में दिसंबर के महीने में सरकारी राशन दुकानों से मिलने वाले चावल के लिए हितग्राहियों को जूझना पड़ सकता है. दरअसल अभी तक नवंबर महीने का चावल ही बांटा जा रहा है क्योंकि पिछले महीने भी परिवहन की समस्या के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
चावल की उपलब्धता नहीं होने के कारण देर से हुआ था परिवहन अभी तक हो रहा वितरण
नवंबर माह के राशन का वितरण अब तक जारी है. यह स्थिति चावल की उपलब्धता नहीं होने के कारण बनी है. दिसंबर महीने में भी यही स्थिति बन सकती है नवंबर माह में चावल उपलब्ध नहीं होने के कारण जिले की राशन दुकानों में लेट परिवहन हुआ है जिसके कारण अब तक राशन का बांटने का काम चल रहा है.
35 फीसदी पहुंचने का अधिकारी कर रहे दावा
जिला खाद्य अधिकारी जीपी लोधी ने बताया कि पीडीएस के राशन वितरण के लिए अभी तक 35 फीसदी परिवहन हो गया है, जो दिसंबर में बांटना है हालांकि परिवहन जारी है लेकिन सभी राशन दुकानों में अनाज के परिवहन को एक सप्ताह से ज्यादा का समय लग सकता है. दिसंबर के लिए शासन ने आवंटन तो जारी कर दिया है लेकिन परिवहन की गति चावल की उपलब्धता के कारण धीमी हैं. 35 फीसदी पहुंचने के बाद भी अगर यही रफ्तार रही तो पूरी दुकानों में राशन का परिवहन करने में 8 से 10 दिन और लगेंगे जिससे दिसंबर माह का भी राशन वितरण लेट होगा.