छिंदवाड़ा। शहर के चार एटीएम में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया. जायसवाल मार्केट में लगे एसबीआई के दो एटीएम सहित जुन्नारदेव शाखा में लगे एक और एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं नगर मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर गुड़ी-अंबाडा क्षेत्र में भी एसबीआई के एकमात्र एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया गया है.
चोरी की इन घटनाओं में गैस कटर से एटीएम को काटकर चोरी की गई. फिलहाल लगभग 26 लाख 80 हजार रूपये की रकम चोरी होने की आशंका जताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अनुभाग अधिकारी एसके सिंह और नगर निरीक्षक प्रतीक्षा मार्को ने मौकाए वारदात पर पहुंच कर मुआयना किया.
एटीएम का रखरखाव एक निजी कंपनी के द्वारा किया जाता है. इसीलिए मामले में पुलिस एसबीआई की शाखा तथा एटीएम का रखरखाव करने वालों से पूछताछ कर रही है. नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित इन तीनों एटीएम में एक ही रात में अचानक धावा बोलकर इस बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.