छिंदवाड़ा। जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, वहीं सरकार ने गरीब लोगों को पहले ही 3 महीने का राशन भुगतान कर दिया है. लेकिन जिनके पास सफेद कार्ड है उनके लिए सरकार ने कुछ योजनाएं लागू की हैं लेकिन फिर भी कई लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा. मजदूरों की स्थिति काफी खराब हो गई है, दो वक्त के खाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.
आशा सोनी ने बताया कि वो किराए के मकान में रहती हैं और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. हालांकि उन्हें कुछ दिन पहले तीन पाई गेहूं मिला था जो अब खत्म हो गया है. सुबह 7 बजे से लाइन में लग पर खड़ी हैं, उसके बाद भी उन्हें राशन नहीं मिला. कर्मचारियों ने उन्हें कह दिया राशन आएगा तो हम आपको सूचित कर देंगे, महिला ने बताया कि इसके पहले वो कई बार यहां से वहां दर-दर भटकती रहीं. लेकिन कोई मदद नही हुई.